Breaking

Your Ads Here

Tuesday, August 5, 2025

नई शिक्षा नीति में युवाओं के लिए ढ़ेरों संभावनाएं: डॉ. राजीव त्यागी

 


विश्वास राणा

नित्य संदेश, मेरठ। नव प्रवेशित यूजी/पीजी के छात्र-छात्राओं के लिए ओरिन्टेशन प्रोग्राम दीक्षारम्भ-2025 का शानदार आयोजन किया गया, जिसमें संस्थान प्रबन्धन एवं प्रशासन ने नवागुन्तक छात्र-छात्राओं का स्वागत किया। उन्हें अपने अन्तर्राष्ट्रीय डिमाण्ड के अनुरूप तैयार करने की शपथ दिलाई। देश सेवा में जुड़ने का आवहृान किया। समूह चेयरमैन सुधीर गिरि ने सभी नवप्रवेशित यूजी/पीजी पाठ्यक्रमों के छात्र-छात्राओं को नए सुनहरे भविष्य की शुभकामनाएं दी।


कार्यक्रम का शुभारम्भ समूह अध्यक्ष सुधीर गिरि, प्रतिकुलाधिपति डॉ. राजीव त्यागी, कुलपति डॉ. कृष्ण कान्त दवे, सीएसओ भूपेश गुप्ता, आर्थर करिश्मा बाबूलाल, आचार्य अश्विनी, आचार्य सिद्धार्थ, डीन एकेडमिक्स डॉ. राजेश सिंह, कुलदीप सिंह आदि ने सरस्वती माँ की प्रतिमा के सम्मुख दीप प्रज्जवलित करके किया। अपने सम्बोधन में संस्थापक अध्यक्ष सुधीर गिरि ने कहा कि पूरी दुनिया में भारत की नयी शिक्षा नीति बहुत ही शानदार है, जिसमें सभी क्षेत्रों के युवाओं के लिए ढ़ेरों रोजगार की सम्भावनाएं निहित है, लेकिन इसके लिए आपको इसके अनुसार खुद को अपग्रेड करना होगा। प्रतिकुलाधिपति डॉ. राजीव त्यागी ने कहा कि पिछले एक दशक में भारतीय युवाओं ने नर्सिंग, मैनेजमेंट, फार्मेसी, इंजीनियरिंग, लॉ, लिवरल आर्टस, एग्रीकल्चर, एप्लाइड साईंसेस, पैरामेडिकल एवं मेडिकल्स प्रोफेशनल्स में शानदार तरीके से काम करके भारत का गौरव बढ़ाने का काम किया है।


इस अवसर पर कुलसचिव पीयूष पाण्डेय, डीन एकेडमिकस डॉ. राजेश सिंह, डायरेक्टर आईक्यूएसी डॉ. नीतू पवांर, डॉ. ओमप्रकाश गोसाई, डॉ. सुमन कुमारी, डॉ. एसएन साहू, डॉ. अश्विन सक्सेना, डा. एसके श्रीवास्तव, डॉ. राजवर्द्धन, डॉ. ऐना ऐरिक ब्राउन, डॉ. योगेश्वर शर्मा, डॉ. दर्पण कौशिक, डॉ. अनिल जायसवाल, लीगल डायरेक्टर देवप्रताप, मेरठ परिसर से प्रताप सिंह एवं मीडिया प्रभारी विश्वास राणा आदि लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ. मनीष कुमार ने किया।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here