Breaking

Your Ads Here

Tuesday, August 19, 2025

इंडस्ट्री की ज़रूरतों के अनुरूप छात्रों को तैयार कर रहा शोभित विवि


नित्य संदेश ब्यूरो 
मोदीपुरम। शोभित इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (डीम्ड-टू-बी-यूनिवर्सिटी) के कंप्यूटर क्लब द्वारा मंगलवार को ह्यमर्न स्टैक (फुल स्टैक) कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला पीयर-टू-पीयर लर्निंग पहल के अंतर्गत आयोजित की गई, जिसका उद्देश्य छात्रों को आधुनिक विकास तकनीकों में दक्ष बनाना और सहयोगात्मक शिक्षण वातावरण को बढ़ावा देना था।

कार्यक्रम का संचालन राजेश पांडेय, सहायक प्रोफेसर एवं कंप्यूटर क्लब के संकाय सलाहकार द्वारा किया गया। उन्होंने कहा कि ह्लमर्न स्टैक जैसी तकनीकें आज के समय में आईटी और सॉफ्टवेयर उद्योग की प्रमुख आवश्यकता बन चुकी हैं। ऐसे कौशल न केवल छात्रों की तकनीकी दक्षता को मजबूत करते हैं, बल्कि उन्हें बेहतर रोजगार अवसर प्राप्त करने में भी सहायक सिद्ध होते हैं। कार्यशाला में कंप्यूटर क्लब के छात्र समन्वयकों की महत्वपूर्ण भूमिका रही, जिनमें आदर्श मिश्रा, शुभम चौधरी, अतीकर रहमान, वंशिका जैन, अद्रिका आदित्य, सौरव भदाना और सक्षम पाठक शामिल थे।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here