नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। श्रीपाल कश्यप पुत्र हरज्ञान निवासी ग्राम जानी
खुर्द के द्वारा दिए गए प्रार्थना
पत्र पर उपाध्यक्ष सूर्य प्रकाश पाल की अध्यक्षता में 03 सदस्यीय (रमेश गौड़
कश्यप, प्रमोद सैनी एवं अशोक
कुमार) जॉच कमेटी का गठन राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग द्वारा किया गया। जांच कमेटी
द्वारा शुक्रवार को मेरठ में घटना के सबंध में अधिकारियों के साथ सर्किट हाऊस में
बैठक की गई।
समिति द्वारा पीड़ित के साथ हुई घटना के संबंध में
विस्तृत जानकारी प्राप्त की गई। पुलिस अधीक्षक ग्रामीण द्वारा बताया गया कि उक्त
प्रकरण में 05 लोगों के विरूद्ध
अभियोग पंजिकृत कर विवेचना की जा रही हैं। उक्त प्रकरण में यह भी बताया गया है कि 03 अभियुक्तों की
गिरफ्तारी भी की जा चुकी हैं। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन, उपजिलाधिकारी सदर, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, क्षेत्राधिकारी सरधना व
थानाध्यक्ष जानी उपस्थित रहें।
No comments:
Post a Comment