शीरी अंसारी
नित्य संदेश, मेरठ। गुरु तेग बहादुर पब्लिक स्कूल में लॉयन्स ओलम्पियाँड फाउन्डेशन दिल्ली की ओर से कक्षा-10 की बोर्ड परीक्षा 2024-25 में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले मेधावी छात्रों अनुष्का धीमन, वर्णिका मित्तल, हर्षित कपूर और भव्य सोम को लांयस क्लब भवानी के एक्स रिजन चेयरपर्सन लविन्दर भूषण ने गोल्ड मेडल पहनाकर सम्मानित किया।
दूसरी ओर स्कूल के अन्य प्रतिभाशाली छात्रों को लायंस
क्लब भवानी के अध्यक्ष सतोश सज्जनहार, तरून मेहरा, सेकेटरी
एवं कोषाध्यक्ष संजय गोयल द्वारा लायंस क्लब का बैज देकर सम्मानित
किया। बाद में लायंस क्लब भवानी के सभी सदस्यों ने मिलकर प्रधानाचार्य को डॉयमण्ड
लॉयंस बैज देकर सम्मानित किया। पुरस्कार समारोह कार्यक्रम में उपस्थित लायंस क्लब
भवानी के सदस्यों का प्रधानाचार्य ने पौधे देकर स्वागत
किया। प्रतिष्ठित ओलंपियाड द्वारा स्वर्ण पदक से छात्रों को
सम्मानित किए जाने पर प्रधानाचार्य डॉ. कर्मेन्द्र सिंह ने अपनी प्रसन्नता व्यक्त की। कार्यक्रम
का समापन उत्साहपूर्ण वातावरण में हुआ, जहां
सभी उपस्थित लोगों ने इन प्रतिभाशाली विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की मंगलकामना
की।
No comments:
Post a Comment