नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। विकास भवन सभागा में जिलाधिकारी डा. वीके सिंह की अध्यक्षता में अन्नपूर्णा भवन निर्माण कार्य की प्रगति समीक्षा बैठक आहूत की गई।
बैठक में जिला पूर्ति अधिकारी ने बताया कि विभिन्न निधियों से अन्नपूर्णा भवनों के निर्माण के लिए विस्तृत मार्गदर्शी सिद्धांत के अनुसार ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्रों में संचालित समस्त उचित दर दुकानों के सापेक्ष अन्नपूर्णा भवनों हेतु भूमि का चिन्हांकन एवं निर्माण कार्य ग्रामीण/नगरीय क्षेत्र में कार्यदायी संस्था के माध्यम से कराया जाएगा। उक्त मार्गदर्शी सिद्धांतों के अन्तर्गत अन्नपूर्णा भवनों के भूमि चिन्हांकन, भवन निर्माण, निर्माण कार्य के लिए बजट आवंटन की प्रक्रियाओं एवं संबंधित उप जिलाधिकारी की अध्यक्षता में गठित समिति को कार्य कराए जाने के लिए जिलाधिकारी द्वारा 16 जून 2025 को अनुमोदन प्रदान किया गया है। इस अवसर पर एसडीएम सदर दीक्षा जोशी, अपर जिलाधिकारी प्रशासन सत्य प्रकाश सिंह, जिला पूर्ति अधिकारी विनय कुमार सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment