Breaking

Your Ads Here

Monday, August 18, 2025

रैगिंग शारारिक और मानसिक रूप में स्वीकार्य नहीं: डा. अंजू


नित्य संदेश ब्यूरो 
मेरठ। शहीद मंगल पांडे राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में एंटी-रैगिंग सैल के तत्वावधान में सोमवार को स्लॉगन प्रतियोगिता आयोजित की गई। आयोजन सैल की सह-प्रभारी डॉ. रूबी ने किया।

प्रतियोगिता में रैगिंग विरोधी स्लोगन बनाकर छात्राओं को स्पष्ट संदेश दिया कि रैगिंग किसी भी शारारिक और मानसिक रूप में स्वीकार्य नहीं है। हम सभी को अपनी ज़िम्मेदारी समझकर जियो और जीने दो के सिद्धांत का अनुसरण करना चाहिए। प्राचार्य प्रो. (डॉ.) अंजू सिंह ने छात्राओं को संबोधित किया। कहा कि सभी छात्राओं को अनुशासन में रहना चाहिए और मानवीय आचरण का पालन करते हुए सभी को सम्मान और सहयोग देना चाहिए। उन्होंने बताया, शोषण एक निंदनीय अपराध है। 

हिंदी विभाग से डॉ. स्वर्णलता कदम निर्णायक की भूमिका में रहीं। प्रतियोगिता में शीतल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। वर्णिका को सांत्वना पुरस्कार प्राप्त हुआ।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here