Breaking

Your Ads Here

Monday, August 18, 2025

14वें गणेश चतुर्थी महोत्सव के आयोजन को लेकर हुई बैठक


रवि गौतम 
नित्य संदेश, परीक्षितगढ़। श्री सिद्धि विनायक सेवा समिति के तत्वावधान में होने वाले गणेश उत्सव की एक बैठक आयोजित हुई। गौरव गर्ग के प्रतिष्ठान गर्ग फुटवियर्स पर आयोजित बैठक में आगमी 14वें गणेश चतुर्थी महोत्सव के आयोजन के संदर्भ में योजना बनाई गई।

समिति के सदस्यों ने बताया कि इस बार का 14वां विशाल गणेश चतुर्थी महोत्सव 27 से 31 अगस्त तक श्री रामलीला मैदान में अयोजित होगा, जिसमें 27 अगस्त को प्रातः 10:00 बजे गणेश जी का भव्य आगमन, विशाल शोभा यात्रा द्वार किया जाएगा। 30 अगस्त रात्रि 8:00 बजे विशाल नगाड़ों द्वारा गणेश जी की महाआरती की जाएगी। 31 अगस्त को प्रातः 10:00 बजे विशाल शोभा यात्रा द्वार भ्रमण के उपरांत गणेश जी की प्रतिमा का विसर्जन झारखंडी मंदिर आसमाबाद गंग नहर पर किया जाएगा। 

अयोजकों ने बताया कि इस बार गणेश जी की प्रतिमा भव्य और विशाल होगी, जिसको विशाल लड्डू का भोग लागया जाएगा। बैठक में आशीष गोयल, गौरव गर्ग, पियूष प्रजापति, अंकित कश्यप, पुनीत यादव, अनुज कुमार, आर्यन गर्ग, ललित गर्ग, हिमांशु, नित्यांश गर्ग, प्रतीक गर्ग, अमन आदि मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here