नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय में चल रहे एंटी रैगिंग सप्ताह (12 से 18 अगस्त) का सफलतापूर्वक समापन हो गया। इस अवसर पर विवि के मुख्य द्वार से छात्रों ने हाथों में बैनर लेकर जागरूकता रैली निकाली। रैली मुख्य द्वार से होते हुए सभी छात्रावासों, विभागों तथा प्रशासनिक भवनों से गुजरती हुई कुलपति कार्यालय तक पहुँची और अंततः शिक्षा विभाग पर जाकर समाप्त हुई।
शिक्षा विभाग में आयोजित समापन कार्यक्रम की अध्यक्षता छात्र कल्याण अधिष्ठाता प्रो. भूपेंद्र सिंह ने की। इस अवसर पर चीफ वार्डन प्रो. दिनेश कुमार, डीन एजुकेशन प्रो. राकेश कुमार शर्मा, डॉ. प्रदीप चौधरी, डॉ. सचिन कुमार और डॉ. योगेंद्र गौतम ने छात्रों को संबोधित किया और रैगिंग के विरुद्ध अपने विचार रखे। रैली और विचार-विमर्श के माध्यम से छात्रों को यह स्पष्ट संदेश दिया गया कि रैगिंग पूरी तरह प्रतिबंधित है और सभी को मिलकर एक सकारात्मक शैक्षणिक वातावरण का निर्माण करना चाहिए।
इस अवसर पर डॉ. अनिल कुमार यादव, डॉक्टर जितेंद्र कुमार गोयल, डॉ. विवेक नौटियाल, डॉक्टर विजेता गौतम, डॉक्टर अंशु अग्रवाल, डॉ. भावना सिंह, डॉक्टर नेहा, मीडिया सेल सदस्य मितेंद्र कुमार गुप्ता आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment