Breaking

Your Ads Here

Thursday, August 7, 2025

डिवाइन हॉस्पिटल में इंफेक्शन कंट्रोल पर आयोजित हुआ जागरूकता सेशन


सुहैल खान 
नित्य संदेश, मुजफ्फरनगर। स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता और मरीजों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देने वाले डिवाइन हॉस्पिटल, रुड़की रोड मुजफ्फरनगर में आज एक महत्वपूर्ण प्रशिक्षण एवं जागरूकता सेशन का आयोजन किया गया। यह सेशन मेदांता हॉस्पिटल, नोएडा की इंफेक्शन कंट्रोल टीम की विशेषज्ञ मिस तरुणा गुप्ता के मार्गदर्शन में सम्पन्न हुआ। 

इस सेशन का उद्देश्य हॉस्पिटल में संक्रमण की रोकथाम के लिए अपनाए जाने वाले मानकों, स्वच्छता की प्रक्रिया और रोगियों व स्वास्थ्यकर्मियों की सुरक्षा को लेकर जागरूकता फैलाना था। इस अवसर पर मेदांता नोएडा से सहायक प्रबंधक श्री शुभम गोयल भी विशेष रूप से उपस्थित रहे। उन्होंने इंफेक्शन कंट्रोल से जुड़ी व्यवस्थाओं और मेदांता में अपनाई जाने वाली सर्वोत्तम प्रक्रियाओं के बारे में जानकारी साझा की। डिवाइन हॉस्पिटल के वरिष्ठ चिकित्सकों, नर्सिंग स्टाफ एवं अन्य चिकित्सा कर्मियों ने पूरे उत्साह और गंभीरता से सेशन में भाग लिया। कार्यक्रम के अंत में सभी प्रतिभागियों ने इस प्रकार के आयोजनों की नियमितता की आवश्यकता पर बल दिया और इसे एक सराहनीय पहल बताया। इस सेशन को सफल बनाने में डिवाइन हॉस्पिटल के डॉक्टर अमजद सैफी का अहम रोल रहा।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here