Breaking

Your Ads Here

Tuesday, August 5, 2025

वायु प्रदूषण व स्वास्थ्य पर गहन चर्चा, जागरूक किया

 


नित्य संदेश ब्यूरो

मेरठ। स्वास्थ्य नेतृत्व, जागरूकता और स्वच्छ वायु को लेकर कार्यक्रम का आयोजन किया गया, विशेष सत्र में छात्रों और विशेषज्ञों ने वायु प्रदूषण व स्वास्थ्य पर गहन चर्चा की। लंग केयर फाउंडेशन और डॉक्टर्स फॉर क्लीन एयर एंड क्लाइमेट एक्शन के अंतर्गत गठित मेरठ फोरम फॉर क्लीन एयर द्वारा मेडिकल कॉलेज में एक विशेष सत्र का आयोजन किया गया।


मेरठ फोरम फॉर क्लीन एयर ने कार्यक्रम का नेत्तृव किया। सत्र की शुरुआत डॉ. नीलम गौतम (एसोसिएट प्रोफेसर, मेडिकल कॉलेज) और अंशिका कंसल (डिप्टी मैनेजर, एलसीएफ) द्वारा की गई, जिन्होंने एलसीएफ और डीएफसीए की पृष्ठभूमि और कार्यों को साझा किया। डॉ. संदीप जैन (कंसल्टेंट फिजीशियन, चेयरमैन एमएफएफसीए, पूर्व अध्यक्ष आईएमए मेरठ) ने नवोदित मेडिकल प्रोफेशनल्स की जिम्मेदारियों पर चर्चा की और उन्हें वायु गुणवत्ता सुधार के आंदोलन का हिस्सा बनने के लिए प्रेरित किया।


मुख्य वक्ता प्रो. (डॉ.) बिलाल (संस्थापक न्यासी एलसीएफ, लंग ट्रांसप्लांट सर्जन मेदांता गुड़गांव ने बताया कि वायु प्रदूषण आज अस्थमा, ब्रोंकाइटिस, फेफड़े का कैंसर और हृदय रोगों का एक बड़ा कारण बन चुका है और इससे निपटने के लिए स्वास्थ्य समुदाय की सक्रिय भूमिका अत्यंत आवश्यक है। कार्यक्रम में मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. आरसी. गुप्ता ने मुख्य अतिथि के रूप में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here