-सिवालखास पहुंचे आला अधिकारी, घटनास्थल
का किया निरीक्षण, पीड़ित परिवार को दिया
आश्वासन
खालिद इकबाल
नित्य संदेश, जानीखुर्द। थानाक्षेत्र के कस्बा सिवालखास में हुई तीन बच्चों की मौत को परिजन किसी भी कीमत पर हादसा मानने को तैयार नहीं है? लगातार मामले के खुलासे की मांग पर अड़े है। घटनास्थल पर पहुंचे पुलिस के आला अधिकारियों से भी पीड़ित परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए खुलासे की मांग रखी।
गौरतलब है कि कस्बा सिवालखास निवासी तीन मासूम बच्चे रविवार की सुबह लापता हो
गए थे। शाम तक खोजबीन के बाद जब मासूमों का पता नहीं चला तो, परिजनों ने पुलिस को
तहरीर देते हुए बच्चों को बरामद करने की मांग की। जिसके बाद पुलिस ने अपहरण का मुकदमा
दर्ज करते हुए खोजबीन कर दी, लेकिन सोमवार की सुबह बच्चों के शव
एक खाली प्लॉट में पड़े हुए मिले। सूचना मिलते ही मौके पर सीओ सरधना, एसपी देहात पहुंचे और
बच्चों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। लगातार हंगामे के बीच शाम के समय मुआवजे
की घोषणा के बाद बच्चों का अंतिम संस्कार किया गया। पुलिस इसे हादसा बता रही है, बच्चों
की मौत डूबने के कारण हुई है, लेकिन इस बात को पीड़ित परिजन
मानने को तैयार नहीं है।
मंगलवार की सुबह एडीजी मनु भास्कर, डीआईजी कलानिधि नैथानी, एसएसपी विपिन टाडा, एसपी क्राइम अवनीश
कुमार, एसपी देहात राकेश कुमार
मिश्रा ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। पीड़ित परिजनों से मुलाकात करते हुए उन्हें
ढांढस बंधाया। त परिजनों ने पुलिस के आला अधिकारियों से इस मामले में कड़ी
कार्रवाई करने की मांग करते हुए कहा कि बच्चों की हत्या कर इसे हादसा दर्शाने की
कोशिश की गई है? पुलिस के अधिकारियों ने पीड़ित परिवार के बयान दर्ज करते हुए
अलग-अलग बातचीत की। एडीजी, डीआईजी, एसएसपी ने पानी भरे
प्लॉट को भी बारीकी से देखा और पास में ही निर्माणाधीन कार्यालय भी देखा। पुलिस के
आला अधिकारियों ने पीड़ितों को कार्रवाई का आश्वासन दिया और जल्द ही मामले के
खुलासे की बात कही। इस दौरान ग्रामीणों की भारी भीड़ मौजूद रहीं। जैसे ही अधिकारी वापिस
लौटे, तुरंत ही आरएएफ तैनात कर दी गई। आरएएफ ने कस्बे में फ्लैग मार्च भी किया
और जगह जगह जवान खड़े नजर आए।
पूर्व मंत्री ने बंधाया पीड़ितों को ढांढस
तीन बच्चों की मौत के बाद पीड़ित परिजनों से मिलने सपा के पूर्व मंत्री
प्रभुदयाल वाल्मीकि, भाजपा नेता कपिल शर्मा
भी पहुंचे और सांत्वना देते हुए ढांढस बंधाया।
पानी में तैरती मिली ऋतिक की टी शर्ट
मंगलवार को जिस समय नगर पंचायत के कर्मचारी प्लॉट से पानी निकाल रहे थे तो उसी
समय मृतक ऋतिक की हरे रंग की टी शर्ट मिली, बताया जा रहा है कि टी शर्ट उलटी उतरी हुई थी।
पूर्व सभासद को दी एडीजी ने शाबाशी
निरीक्षण के दौरान जब कस्बे के पूर्व सभासद महमूद अली गहराई दिखाने के लिए
प्लॉट के पानी में उतरे तो गर्दन तक डूब गए। जैसे ही पूर्व सभासद बाहर निकले तो
एडीजी मनु भास्कर ने उन्हें शाबाशी देते हुए कहा कि तुम बहादुर हो।
पुलिस कार्रवाई की जद में आया बिल्डर
परिजनों की तहरीर पर दर्ज मुकदमे को अब गैर इरादतन हत्या में तरमीम किया
जाएगा। बिल्डर पुलिस की हिरासत में है और कार्यालय का निर्माण कर रहे मिस्त्री एवं
मजदूरों से पुलिस पूछताछ कर रही है।
No comments:
Post a Comment