-गोलू सकौती व कालू रामनगर गैंग के बीच आपस
में चली आ रही है रंजिश
नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। थाना बहसूमा क्षेत्रान्तर्गत दो गैंग में हुई गैंगवार व
फायरिंग की घटना में पुलिस ने 05 वांछित गिरफ्तार किए हैं, जिनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त
तमंचा एवं कारतूस बरामद किए गए।
थानाध्यक्ष भूपेन्द्र कुमार ने बताया कि गोलू सकौती गैंग व कालू
रामनगर गैंग में आपस में गैंग के वर्चस्व को लेकर रंजिश चल रही है। 19 अगस्त की शाम को रहावती कौल रोड पर दोनों गैंग आमने सामने आ गए। एक दूसरे पर फायरिंग की। मौके पर कालू गैंग के बदमाशों ने गोलू गैंग के बदमाशों की दो बाइकों में आग लगा दी गयी थी। जिसके सम्बन्ध
में उप निरीक्षक अभिषेक कुमार की
जुबानी सूचना के आधार पर मुकदमा दर्ज कराया गया। जिसमें गोलू गैंग के शिवम उर्फ गोलू
पुत्र सूबे सिह निवासी ग्राम सकौती थाना फलावदा, रजनीश उर्फ
छोटू पुत्र अजीत सिंह, रिषभ पुत्र सुभाष उर्फ पोंटी, विनीत पुत्र जगपाल निवासीगण ग्राम जन्धेडी थाना
मवाना, अमन निवासी ग्राम पाली थाना हस्तिनापुर एवं कालू गैंग के विकल धामा निवासी ग्राम रामनगर थाना परीक्षितगढ़, अभिषेक उर्फ पोलार्ड पुत्र राजकुमार, मिथुन निवासीगण ग्राम अटौरा थाना मवाना, दीपांशु निवासी ग्राम
पुट्ठी थाना परीक्षितगढ़ व कुछ अन्य अज्ञात को नामजद किया
गया था।
गठित टीम ने 24 घंटे अंदर बदमाशों को पकड़ा
विवेचना के दौरान सुभाष, सूबे सिंह, राजकुमार, देवराज, रविन्द्र
कुमार के नाम प्रकाश में आए। गठित टीम ने
कार्रवाई करते हुए गोलू सकौती गैंग के सुभाष, सूबे
सिंह, देवराज, रविन्द्र कुमार व कालू
रामनगर गैंग के राजकुमार को गिरफ्तार कर लिया गया। राजकुमार के कब्जे से घटना में प्रयुक्त तमंचा 315 बोर व 02 जिन्दा कारतूस व देवराज
के कब्जे से एक तमंचा 32 बोर व 02 जिन्दा कारतूस 32 बोर बरामद किए गए।
No comments:
Post a Comment