Breaking

Your Ads Here

Wednesday, August 20, 2025

पांच मिनट देरी से पहुंचती पुलिस तो युवक कर लेता सुसाइड

 




नित्य संदेश ब्यूरो

मेरठ। अक्सर फिल्मों में आपने देखा होगा, कि पुलिस जब पहुंचती है जब सब शांत हो जाता है, लेकिन मेरठ में पुलिस घटना से पहले पहुंच गई। पीआरवी कर्मी तत्काल मौके पर पहुंचे और आत्महत्या कर रहे युवक को फंदे से उतारकर उसकी जान बचाई। युवक को पुलिसकर्मियों ने तुरन्त सीपीआर देकर नया जीवन दिया गयापुलिसकर्मियों की चारों तरफ सराहना की जा रही है।

घटना थाना गंगानगर क्षेत्रान्तर्गत हुई। विशाल पुत्र दौलतराम (19 वर्ष) निवासी कसेरु बक्सर ने किसी पारिवारिक विवाद को लेकर अपने घर के कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या का प्रयास किया। सूचना मिलने पर पीआरवी-3795 पर तैनात आरक्षी सिद्धांत तोमर एवं चालक होमगार्ड हरिओम तुरंत मौके पर पहुंचे। उन्होंने कमरे की दीवार को लोहे के घन से तोड़कर विशाल को फांसी के फंदे से उतारा और सीपीआर देकर होश में लाया। परिजनों की मदद से विशाल को देव अनंत हॉस्पिटल गंगानगर में भर्ती कराया गया, जहाँ प्राथमिक उपचार के पश्चात उसे बेहतर चिकित्सा के लिए मेडिकल कालेज रेफर किया गया। वर्तमान में विशाल का उपचार जारी है और उसकी स्थिति सामान्य है।


एसएसपी ने पुलिसकर्मियों को किया सम्मानित

पीआरवी पुलिसकर्मियों द्वारा फांसी पर लटक रहे युवक को तत्काल सीपीआर देकर जान बचाने के संबंध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा उक्त पुलिसकर्मियों के साहसिक एवं मानवता पूर्ण कार्य की सराहना करते हुए सम्मानित किया गया आरक्षी सिद्धांत तोमर एवं चालक होमगार्ड हरिओम के कार्य की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने सराहना करते हुए पुरस्कृत किया

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here