Breaking

Your Ads Here

Monday, August 11, 2025

स्वतंत्रता दिवस पर 78 यूनिट रक्तदान करेगा पत्रकार संगठन

 


नित्य संदेश ब्यूरो

मेरठ। ऑल जर्नलिस्ट एकता एसोसिएशन के तत्वावधान में 13 अगस्त को रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। इस संदर्भ में सोमवार को संगठन के जिला कार्यालय दायमपुर मोड़ पर बैठक का आयोजन किया गया।


संगठन के प्रदेश अध्यक्ष जितेंद्र शर्मा ने बताया कि रक्तदान समाज के सभी लोगों के हितों की रक्षा करता है। संगठन के संरक्षक विक्रांत गौतम ने कहा, यह रक्तदान भारतीय सेना को समर्पित होगा। रक्तदान से बढ़कर कोई भी महादान नहीं है। जिला अध्यक्ष अरुण बंसवाल ने कहा कि जीवन और मृत्यु के बीच की कड़ी व्यक्ति का रक्त ही है, जो व्यक्ति रक्तदान करता है वह बड़ा ही परोपकारी संस्कारवान और दयालु है। जिस किसी व्यक्ति को की भावनाओं को देखना है तो वह रक्तदान जरूर करेगा। इस दौरान डॉ. अजीत सिंह, अरुण धामा, मानसी शर्मा, संजय चौधरी, मनोज कुमार, गौरव अग्रवाल आदि लोग मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here