Breaking

Your Ads Here

Monday, August 11, 2025

संभव कार्यक्रम: "विद्युत उपभोक्ता सेवा शिविर" में होगी जन-सुनवाई

 


नित्य संदेश ब्यूरो

मेरठ। पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लि. द्वारा संभव कार्यक्रम के अन्तर्गत प्रबन्ध निदेशक ईशा दुहन की अध्यक्षता में 12 अगस्त को डिस्काम मुख्यालय ऊर्जा भवन के सभागार में "विद्युत उपभोक्ता सेवा शिविर" का आयोजन किया जाएगा।


प्रबंध निदेशक ईशा दुहन ने बताया कि शिविर का उद्देश्य उपभोक्ताओं की विद्युत संबंधी शिकायतों का त्वरित, न्यायपूर्ण एवं प्रभावी निस्तारण सुनिश्चित करना है। शिविर में स्मार्ट मीटर स्थापना, बिल संबंधी समस्या, मीटर एडवाईज एवं अन्य मीटर संबंधी शिकायतों का मौके पर ही समाधान किया जाएगा। इसके अतिरिक्त "विद्युत उपभोक्ता सेवा शिविर" में "पीएम सूर्यघर योजना" एवं स्मार्ट मीटर शिविर का आयोजन भी किया जाएगा। सूर्यघर योजना के अन्तर्गत सोलर रूफटॉप लगाने के लिए पंजीकरण सरल सब्सीडी की जानकारी एवं सहायता स्मार्ट मीटर स्थापना के लिए ऑन द स्पॉट आवेदन एवं समाधान आदि जानकारी दी जाएगी। शिविर में बिल जमा करने एवं कैश जमा कराने की सुविधा भी उपलब्ध होगी।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here