-पुत्रवधु ने परिवार संग मिलकर कचहरी में किया था पति-ससुर पर हमला
नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। कचहरी में पिता-पुत्र पर
हुए हमले में शुक्रवार को नया मोड़ आ गया। पीड़ित पिता-पुत्र डीआईजी कार्यालय पहुंचें
और एक तथाकथित पत्रकार पर हमला करवाने का आरोप लगा दिया। आरोप लगाया कि पत्रकार की
एसएसपी ऑफिस में सेटिंग है। उनका पुत्रवधु से झगड़ा चल रहा है, जिसमें समझौता कराने
के नाम पर 50 हजार रुपये की मांग पत्रकार कर रहा है। पूरे मामले में निष्पक्ष जांच
की मांग पीड़ितों द्वारा की गई है।
सुरजीत सिंह पुत्र स्वरूप सिहँ
निवासी गंगाम दूधली खादर थाना हस्तिनापुर ने बताया कि गुरुवार को कोर्ट में उसकी तारीख थी। जब वह अपने पुत्र के साथ चौदह न्यायालय बिल्डिंग
से नीचे आ रहे थे, रास्ते में ही पप्पू पुत्र गग्गू सिहँ, पुत्रवधु सिमरन कौर, पुत्री
पप्पू सिंह, अवतार सिहें पुत्र
पप्पू सिंह, करतारी सिंह पत्नी पप्पू सिंह निवासीगण ग्राम किशनपुर लतीफपुर थाना हस्तिनापुर तथा अवतार सिंह निवासी
चन्दन विहार निहाल सिंह थाना हरि नगर दिल्ली ने गाली गलौच
शुरू कर दी। कहा कि अपना मुकदमा वापिस ले, वरना जान से मार दिए जाओगे। यह सुनकर वे दोनों भागे, तो इन सभी लोगों ने उसे नई
बिल्डिंग लॉ चैम्बर्स शौचालय के सामने पकड़ लिया। पप्पू सिंह
ने उसकी पगड़ी ऊतारकर दाढ़ी के बाल पकड़कर नीचे गिरा दिया।
तथाकथित पत्रकार ने दी धमकी
सिमरन कौर ने ईंट उठाकर सिर में मार दी, जिसमें वह लहूलुहान हो गया। सभी लोगों ने
मिलकर लात-घुसों से मारना शुरू कर दिया, वहाँ पर एक तथाकथित पत्रकार भी आ गया, जिसने धमकी दी कि तुम्हारा इलाज कराता हूँ, क्योंकि उसकी एसएसपी आफिस में सैटिग है। आरोप है कि यह पत्रकार हमें काफी दिनों से परेशान कर रहा है, जिसके बाद भीड़ ने हमें
बचाया।
पुलिस ने मेडिकल तो कराया, लेकिन नहीं की कार्रवाई
सिविल लाइन पुलिस ने प्यारेलाल हॉस्पिटल में मेडिकल कराया, लेकिन पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की और
दोनों पक्षों पर 126//135 बीएनएसएस की कार्रवाई कर दी। आरोप लगाया कि तथाकथित पत्रकार
ने ही साजिश के तहत उनके ऊपर हमला करवाया
है। कयोंकि यह शुरू से इस मुकदमे में फैसला कराने के हमसे 50 हजार रुपये मांग रहा है।
No comments:
Post a Comment