Breaking

Your Ads Here

Friday, August 22, 2025

पंकज सुबीर की फ़िल्म 'रघुवीरम' का पोस्ट-प्रोडक्शन पूर्ण, 7 सितंबर को स्क्रीनिंग


नित्य संदेश ब्यूरो 
नई दिल्ली: अभिनेता और लेखक पंकज सुबीर की फ़िल्म 'रघुवीरम' का पोस्ट-प्रोडक्शन पूरा हो चुका है। इस फ़िल्म की पहली स्क्रीनिंग 7 सितंबर को प्रतिष्ठित जागरण फ़िल्म फेस्टिवल में दिल्ली से शुरू होगी, जिसके बाद इसे भारत के 14 अन्य शहरों में भी दिखाया जाएगा।

पंकज सुबीर ने इस फ़िल्म को लिखा है और साथ-साथ दो गाने भी लिखे हैं। उन्होंने बताया कि यह उनकी दूसरी फुल-फ़ीचर फ़िल्म है। इसका निर्देशन उनके "छोटे भाई और गुणी निर्देशक" इरफान खान ने किया है, और इसमें मुख्य भूमिका में यशपाल शर्मा ने निभाई हैं, जिनके काम की उन्होंने बहुत सराहना की है। फ़िल्म में अभिनेता मुकुल नाग भी एक महत्वपूर्ण किरदार में हैं।

सुबीर ने दिल्ली के दोस्तों और शुभचिंतकों से फ़िल्म देखने की अपील की है, क्योंकि उनका प्यार और प्रोत्साहन पूरी टीम के लिए बहुत मायने रखता है। वे स्वयं 7 सितंबर को दिल्ली में होने वाली स्क्रीनिंग में मौजूद रहेंगे।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here