नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। लाला लाजपत राय मेमोरियल मेडिकल कॉलेज के ऑडिटोरियम में मंगलवार को "Effect of Air Pollution on Human Health" विषय पर एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन "लंग केयर फाउंडेशन" एवं "मेरठ फोरम फॉर क्लीन एयर" द्वारा किया जाएगा।
मीडिया को जानकारी देते हुए आईएमए मेरठ शाखा के पूर्व अध्यक्ष डा. संदीप जैन ने बताया कि इस अवसर पर विख्यात लंग ट्रांसप्लांट सर्जन डॉ. अरविंद कुमार मुख्य वक्ता के रूप में मौजूद रहेंगे जो दूषित वायु से स्वास्थ्य को होने वाले नुकसान के बारे में जानकारी देंगे। डॉ. राजीव खुराना मेडिकल छात्रों की भूमिका एवं उनके सहयोग से वायु भागीदारी पर संबोधन करेंगे। कार्यक्रम में मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य प्रो. आरसी गुप्ता मुख्य अतिथि के रूप में आएंगे।
No comments:
Post a Comment