Breaking

Your Ads Here

Wednesday, July 23, 2025

गाजियाबाद में चल रहा था अवैध दूतावास, STF ने हर्षवर्धन जैन को किया गिरफ्तार


नित्य संदेश ब्यूरो 
गाजियाबाद। यूपी एसटीएफ की नोएडा यूनिट द्वारा गाजियाबाद में चल रहे अवैध दूतावास का भंडाफोड़ करते हुए हर्षवर्धन जैन पुत्र जेडी जैन निवासी केबी 45 कविनगर गाजियाबाद को गिरफ्तार किया है.

हर्षवर्धन केबी 35 कवीनगर में किराए का मकान लेकर अवैध रूप से वेस्ट आर्कटिक दूतावास चला रहा था तथा अपने आप को West Arctica, Saborga, Poulvia, Lodonia आदि देशों का कॉन्सुल/ एम्बेसडर बताता था। कई डिप्लोमेटिक नम्बर प्लेट लगी गाड़ियों से चलता। लोगों को प्रभाव में लेने के लिए प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति और कई अन्य गणमान्य लोगों के साथ अपनी मॉर्फ़ की हुई फोटो का भी प्रयोग करता। इसका मुख्य काम कंपनियों और प्राइवेट व्यक्तियों को बाहर के देशों में काम दिलाने के नाम पर दलाली करना तथा शेल कंपनियों के माध्यम से हवाला रैकेट चलाना था।

हर्षवर्धन के पूर्व में चंद्रास्वामी और अदनान खगोशी (इंटरनेशनल आर्म्स डीलर) से भी संपर्क में होना ज्ञात हुआ है। उल्लेखनीय है कि 2011 में हर्षवर्धन से अवैध सॅटॅलाइट फ़ोन भी बरामद हुआ, जिसका अभियोग थाना कविनगर में पंजीकृत है।

बरामदगी 
1-डिप्लोमैटिक नम्बर प्लेट लगी चार गाड़ियाँ 
2-माइक्रोनेशन देशों के 12 डिप्लोमेटिक पासपोर्ट
3-विदेश मंत्रालय की मोहर लगी कूटरचित दस्तावेज 
4-कूटरचित दो पैनकार्ड 
5-विभिन्न देशों और कंपनियों की 34 मोहरें 
6-2 कूटरचित प्रेस कार्ड
7- 44,70000 रुपए नगद 
8- कई देशों की विदेशी मुद्रा 
कई कंपनियों आदि के दस्तावेज 
9- 18 डिप्लोमेटिक नंबर प्लेट 

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here