नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। श्रावण कांवड़ यात्रा–2025 के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा कांवड़ मार्ग का निरीक्षण कर यातायात व्यवस्था का जायजा लिया गया।निरीक्षण के दौरान SSP द्वारा मार्ग में उपस्थित वाहन चालकों से संवाद स्थापित कर उन्हें यातायात नियमों के पालन, अनुशासित ड्राइविंग एवं कांवड़ यात्रा के दौरान संयम व सहयोग बनाए रखने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। इसके अतिरिक्त संबंधित पुलिस अधिकारियों एवं यातायात पुलिस को निर्देशित किया गया कि यात्रा के दौरान किसी भी प्रकार की असुविधा से बचने के लिए पर्याप्त बल की व्यवस्था, सुगम यातायात संचालन तथा संवेदनशील स्थानों पर विशेष सतर्कता बरती जाए। एसएसपी ने बताया कि जनपद पुलिस द्वारा कांवड़ यात्रा मार्ग पर सतत गश्त, निगरानी एवं आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जा रही हैं, ताकि श्रद्धालुओं एवं आम नागरिकों को कोई असुविधा न हो।
No comments:
Post a Comment