-ग्रामीण अंचल पत्रकार एसोसिएशन की बैठक का आयोजन, 40 पत्रकारों का
दुर्घटना बीमा पॉलिसी का वितरण
नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। रविवार को कैंट क्षेत्र स्थित मॉल रोड आईआईएमटी कालेज में ग्रामीण अंचल पत्रकार
एसोसिएशन की बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि जिला सूचना अधिकारी सुमित
कुमार रहे।
बैठक का मुख्य
एजेंडा पत्रकारों को चिकित्सा स्वास्थ्य व सुरक्षा को लेकर रहा।
लगभग चालीस पत्रकारों का दुर्घटना बीमा
पॉलिसी का वितरण व आई कार्ड मुख्य अतिथि सुमित कुमार द्वारा वितरित किए गए। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष संजीव तोमर
और संचालन जिला महामंत्री शिवकुमार शर्मा ने किया। कार्यक्रम को
संबोधित करते हुए जिला सूचना अधिकारी सुमित कुमार ने कहा कि ग्रामीण अंचलीय
पत्रकार एसोसिएशन का यह प्रयास बहुत ही सराहनीय है, पत्रकार अपनी जान जोखिम में डालकर पूरे दिन सड़क पर घूमकर समाचार संग्रह करता
है, दुर्भाग्यवश
यदि किसी पत्रकार की मृत्यु हो जाए तो ऐसे में यह पॉलिसी परिवार की बहुत मदद करेगी।
उन्होंने एसोसिएशन की मांग पर संगठन के सभी पत्रकारों की सूची, संस्थान के नियुक्ति पत्र सहित देने को कहा है।
आईआईएमटी के डायरेक्टर निर्देश वशिष्ठ ने कहा कि पत्रकारिता जोखिम से भरा एक व्यवसाय है, पत्रकार हमेशा जान हथेली पर रखकर कार्य करता है, ऐसे में 5 लाख की पॉलिसी उसके लिए वरदान साबित हो सकती है। राष्ट्रीय महामंत्री हरेंद्र चौधरी, राष्ट्रीय संरक्षक दयाचंद वर्क ने कहा कि संगठन पत्रकारों की लड़ाई के साथ-साथ सामाजिक क्षेत्र के कार्यों में भी आगे रहता है। शीघ्र ही संगठन की तरफ से एक विशाल नेत्रदान एवं जांच शिविर लगाया जाएगा। सरकार का एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम के अन्तर्गत संगठन जल्द ही पौधारोपण भी करेगा।
इस अवसर पर श्रीकांत
अस्थाना, रमेश चौहान, विपिन हरित, रामबाबू दुबे, यशपाल सिंह, अशोक सोम, पंकज शर्मा, सुनील शर्मा, कादिर खान, शाहिद अली, अशोक कुमार, हरविंदर सिंह, विपिन कौशिक, राजकुमार सैनी, रामकिशन आदि उपस्थित
रहे।
No comments:
Post a Comment