Breaking

Your Ads Here

Tuesday, July 1, 2025

आरिफ राणा बनाये गये भारतीय किसान यूनियन इंडिया के प्रदेश सचिव


नित्य संदेश ब्यूरो 
मेरठ। भारतीय किसान यूनियन इंडिया की एक बैठक माधवपुरम, सेक्टर 3 में आयोजित की गई। जिसमें पीपल के पौधे का पौधारोपण के साथ ही बैठक का आरम्भ किया गया। बैठक के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप तितौरिया रहे। जिसका संचालन ओमकार यादव व अध्यक्षता पूर्व पार्षद अबरार अहमद द्वारा की गई।

उपस्थित कार्यकर्ताओं में आरिफ राणा को प्रदेश सचिव का दायित्व सौंपा गया। बैठक को सम्बोधित मुख्य अतिथि श्री तितौरिया ने कहा कि भारतीय किसान यूनियन इंडिया हमेशा से गरीब, किसान, मजदूरों व वातावरण के लिए की आवाज उठाती रही है। इसी श्रृंखला में जहां एक ओर जनहित में गरीब किसान व मजदूरों की लड़ाई लड़ी जा रही है, वहीं वातावरण में हरियाली का खास ध्यान रखते हुए पेड़ पौधों को मरने से बचाया जा रहा है। आज यदि हर व्यक्ति अपने आस-पास वृक्षारोपण करें तो आने वाली पीढ़ी को स्वस्थ वायु मिल सकेगी। अल्पसंख्यक समुदाय के क्षेत्रों में भाजपा के जन प्रतिनिधियों द्वारा भेदभाव किया जा रहा है। उन्हें सफाई व मूलभूत सुविधाओं से वंचित रखा जा रहा है। 

भारतीय किसान यूनियन इंडिया का प्रतिनिधिमंडल इस सम्बन्ध में शीघ्र ही नगरायुक्त से मिलकर पार्क की चारदीवारी, सफाई, सिविर लाईन, स्वच्छ पानी व बरसात के मौसम में डेंगू से बचाव आदि के लिए कार्यवाही की मांग करेगा। बैठक में राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव धर्मेन्द्र गुर्जर, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष देव नागर, हाजी इमरान त्यागी, आदेश राठी, अंकुर चपराणा, राहुल गुर्जर, डॉ संजीव, इनाम अली, आशुतोष, विनोद विदोड़ी, ओमकार यादव, महेन्द्र जाटव, राजकुमार उर्फ डान चांदना, विजय कुमार, दीपांशु तितौरिया, सरदार अमनदीप सिंह, गिरीश गुर्जर आदि शामिल रहे।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here