Breaking

Your Ads Here

Wednesday, July 23, 2025

ग्रामीण क्षेत्रों में भी पहुंचे अधिकारी: अनुराग चौधरी

 

नित्य संदेश ब्यूरो 
मेरठ। भारतीय किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष अनुराग चौधरी ने जिलाधिकारी डॉ० वीके सिंह की नगर आयुक्त अन्य अधिकारियों की बारिश जलभराव में समस्या का समाधान वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट करके तारीफ की. 

तारीफ़ करते हुए अनुराग चौधरी जिलाध्यक्ष ने कार्यवाही को काबिले तारीफ बताते हुए बेहद शानदार बताते हुए लिखा बहुत समय बाद कोई अधिकारी जमीनी स्तर पर पहुंचा है, साथ ही जिलाध्यक्ष अनुराग चौधरी ने लिखा कि बेहद अच्छा हो अगर इसी प्रकार अधिकारी ग्रामीण क्षेत्रों में भी पहुंचे और ग्रामीणों को भी वरीयता देते हुए उनकी समस्याओं को भी जानने का प्रयास करे तो ग्रामीण क्षेत्रों में निवास करने वाले ग्रामीणों के मन में जो टीस हे कि सरकारी तंत्र का ध्यान ग्रामीण क्षेत्र पर नहीं हे वो खत्म हो ओर कुछ बेहतर हो इसके साथ ही जिलाध्यक्ष ने दस समस्या भी लिखी जिसमें प्रमुख रूप से निम्न समस्या रही । 
1. गंगा का उफान के कारण प्रत्येक वर्ष बाढ़ फसलों ओर आबादी का भारी नुकसान 
2. उफनते तालाब 
3. ग्रामीण आबादी में बहता तालाब और नालों का पानी 
4. उफनते एवं चौक(बंद) नाले 
5. टंकी के नाम पर टूटे ग्रामीण सड़के रस्ते 
6. 30-40 वर्ष पुरानी खड़ी ईंटों के खड़ंजे 
7. टूटते रजवाहे टूटी पटरी 
8. हिंडन के कारण फसलों का नुकसान 
9. हिंडन में फैले प्रदूषण से बीमारी कैंसर, बांझपन आदि 
10. बिजली जेई, पटवारियों का तानाशाह राजशाही रवैया रूप 

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here