Breaking

Your Ads Here

Wednesday, July 23, 2025

आभा मानव मंदिर में हुआ पंच शिवलिंग पर सामूहिक रुद्राभिषेक


नित्य संदेश ब्यूरो 
मेरठ। आभा मानव मंदिर वरिष्ठ नागरिक सेवा सदन में शुभम करोति फाउंडेशन की ओर से प्रियांक सिंघल जी द्वारा सामूहिक पंच शिवलिंग रुद्राभिषेक कराया गया । पूर्ण विधि विधान से शिवरात्रि पर्व पर भगवान शिव की पूजा अर्चना की गई एवं पंचामृत, गुलाल ,अबीर, इत्र, बेलपत्र ,धतूरा ,पुष्प आदि से भगवान शिव का रुद्राभिषेक किया गया ।सभी बुजुर्गों ने विधि विधान से भगवान शिव का रुद्राभिषेक किया और ओम नमः शिवाय का सामूहिक जाप किया। सुरेश चंद्र गोविल व आभा गोविंल मुख्य यजमान रहे । प्रियांक जी ने बताया कि भगवान शिव की पूजा से मन को शांति मिलती है वही ऐसे देव हैं जो अपने सभी भक्तों के दोषों को क्षमाकर उन्हें अपना लेते है और हर भक्त की इच्छा को पूरा करते हैं ।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here