अर्जुन देशवाल
नित्य संदेश, बहसूमा। थाना प्रभारी इंदु वर्मा ने कस्बे व क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था को ओर अधिक सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से मंगलवार को पुलिस फोर्स के साथ थाना क्षेत्र में पैदल गश्त की। गश्त के दौरान उन्होंने मुख्य बाजार,भीड़ भाड़ वाले स्थान, धार्मिक स्थलों व संवेदनशील स्थानों का जायजा लिया।
थाना प्रभारी इंदु वर्मा ने गश्त के दौरान स्थानीय नागरिकों से संवाद कर उन्हें सुरक्षा का भरोसा दिलाया और कहा कि अपराध और अराजकता फैलानें वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। थाना प्रभारी की सक्रियता से कस्बे में सुरक्षा को लेकर एक सकारात्मक संदेश गया है।आम जनता में राहत और विश्वास का माहौल बना है। पुलिस की इस सक्रियता को देखकर व्यापारियों और स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली है और थाना प्रभारी इंदु वर्मा के प्रयासों की सराहना की है।इस प्रकार की गश्त से न केवल अपराधियों में डर पैदा होता है, बल्कि आमजन का पुलिस पर भरोसा भी और मजबूत होता है।
थाना प्रभारी इंदु वर्मा ने बताया कि यह पैदल गश्त अपराध नियंत्रण को रोकने के उद्देश्य से चलाया जा रहा है।यह पैदल गश्त निरंतर चलता रहेगा।
No comments:
Post a Comment