Breaking

Your Ads Here

Wednesday, July 2, 2025

कांवड़ यात्रा: होटल व धर्मस्थलों की पुलिस ने की गहन चेकिंग

 


नित्य संदेश ब्यूरो 

मेरठ। आगामी कांवड़ यात्रा-2025 के सफल एवं शांतिपूर्ण आयोजन को सुनिश्चित करने के लिए क्षेत्राधिकारी अभिसूचना इकाई व स्थानीय पुलिस, एएस चैकिंग टीम द्वारा संवेदनशील स्थलों की संयुक्त चेकिंग की गई।


इस दौरान बीट मेडिकल क्षेत्र में स्थित प्रमुख होटलों, अलंकृता, हेवन, अनंता, ब्रॉडवे इन आदि की गहनता से जांच की। होटल रजिस्टर, आगंतुक विवरण, सीसीटीवी कार्यशीलता व सुरक्षा मानकों की पड़ताल करते हुए प्रबंधकों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। इसके अतिरिक्त थाना हस्तिनापुर क्षेत्रान्तर्गत स्थित प्रमुख धार्मिक स्थलों-पांडेश्वर मंदिर, जयंती माता मंदिर, विदुर टीला, बड़ा जैन मंदिर, करण मंदिर का भी निरीक्षण किया गया। चेकिंग के दौरान वहाँ की सुरक्षा व्यवस्था, साफ-सफाई, भीड़ प्रबंधन की योजना तथा आवागमन व्यवस्था की समीक्षा की गई। संबंधित पुजारियों एवं प्रबंध समिति से संवाद कर उन्हें कांवड़ यात्रा के दौरान प्रशासन से अपेक्षित सहयोग एवं दिशा-निर्देशों से अवगत कराया गया।


जनपद मेरठ पुलिस व अभिसूचना इकाई द्वारा समय-समय पर ऐसे स्थलों की समीक्षा और चेकिंग की जा रही है, जिससे किसी भी प्रकार की सुरक्षा चूक को रोका जा सके एवं श्रद्धालुओं और आमजन को सुरक्षित वातावरण प्रदान किया जा सके। आमजन से अपील है कि वे अफवाहों से बचें एवं पुलिस प्रशासन का सहयोग करें।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here