Breaking

Your Ads Here

Sunday, July 6, 2025

सिवाल खास के मुकील ने लहराया सफलता का परचम



यूपीसीएटीईटी में पाई 743वीं रैंक, चेयरमैन के आवास पर हुआ सम्मान

नित्य संदेश ब्यूरो 
मेरठ। जानी क्षेत्र के सिवालखास निवासी छात्र ने 
यूपीसीएटीईटी की परीक्षा पास करते हुए कस्बे का नाम रोशन किया है। देश भर में 743वीं रैंक हासिल करने वाले छात्र का चेयरमैन के आवास पर फूल मालाओं से स्वागत किया गया। इस मौके पर चेयरपर्सन पति ने छात्र को नकद धनराशि देकर उत्साहवर्धन किया और उज्जवल भविष्य की कामना की।

कस्बा सिवाल निवासी महेश पाल सिंह (एलआईसी) के पुत्र मुकील सिंह ने यूपीसीएटीईटी उत्तीर्ण कर पूरे भारत में 743वीं रैंक प्राप्त कर अपने क्षेत्र का नाम रोशन किया है।रविवार को कस्बे के चेयरमैन आवास पर मुकील का गुलजार चौहान ने माला पहनाकर स्वागत किया। गुलजार चौहान ने छात्र मुकील सिंह को 5100 रुपए की नकद धनराशि देकर उत्साहवर्धन किया और उज्जवल भविष्य की कामना की। इस दौरान पूर्व प्रत्याशी वकील चौहान, तमकीन अली मास्टर जी , यूसुफ नेता , शाहिद अली, तहसीन अली, शेर सिंह सभासद, किशन पाल, सुरेश ठेकेदार, जगराम ठेकेदार, ललित वर्मा, हमजा चौधरी, सौरभ शर्मा, अंकुर पूनिया, जतिन सोनी, राहुल वर्मा, आदि ने भी माला पहनाकर उनका स्वागत किया तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की!

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here