Breaking

Your Ads Here

Monday, July 28, 2025

उड़ते ड्रोन को लेकर पुलिस ने की अपील, अफवाह से बचे ग्रामीण


अर्जुन देशवाल 
नित्य संदेश, बहसूमा। बहसूमा कस्बे में क्षेत्र में रात्रि के समय ड्रोन उड़ने और चोरी की आशंका को लेकर फैल रही अफवाह को लेकर पुलिस प्रशासन और ग्राम पंचायत सतर्क हो गए हैं।

इसी कड़ी में सोमवार को थाना प्रभारी इंदु वर्मा ने थाना क्षेत्र के गांव झुनझुनी और अकबरपुर शादात में ग्रामीणों से संवाद करते हुए अपील की और कहा कि रात्रि में उड़ते ड्रोन की सूचना संज्ञान में आ रही है परंतु इससे घबराने की आवश्यकता नहीं है उन्होंने कहा कि पुलिस हर गतिविधि पर नजर बनाए हुए हैं और ग्रामीणों से अपील की कि बिना पुष्टि किसी प्रकार की अफवाह को न फैलाएं और न हीं उस पर विश्वास करें थाना प्रभारी ने कहा कि गांव में किसी संदिग्ध व्यक्ति वाहन या गतिविधि की जानकारी तत्काल पुलिस को दें ताकि समय रहते कार्रवाई की जा सके। 

ग्रामीणों को जागरुक करते हुए उन्होंने कहा कि चोरी व आपराधिक गतिविधियों से निपटने के लिए सामूहिक सतर्कता जरूरी है। संवाद बैठक में मौजूद ग्राम प्रधान व अन्य ग्रामीणों ने भी पुलिस प्रशासन को विश्वास दिलाया कि वह अफवाहों से बचेंगे और यदि कोई संदिग्ध गतिविधि दिखती है तो तुरंत थाना पुलिस को सूचना देंगे। इस मौके पर भारी संख्या में ग्रामीणों की मौजूदगी रही। 

थाना प्रभारी इंदु वर्मा ने बताया कि गांव झुनझुनी व अकबरपुर शादात में ग्रामीणों से बैठक कर संवाद किया गया है संवाद बैठक का मुख्य उद्देश्य अफवाहों पर रोक लगाना और सुरक्षा को लेकर जागरूकता फैलाना रहा।इस दौरान थाना प्रभारी इंदु वर्मा, उपनिरीक्षक राज गौरव, उपनिरीक्षक उदय पाल सिंह व सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here