Breaking

Your Ads Here

Tuesday, July 1, 2025

नव नियुक्त कुलपति प्रोफेसर प्रमोद कुमार शर्मा ने संभाला कार्यभार




गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, छात्र रोजगार एवं शोध को बताया प्राथमिकता

अनम शेरवानी 
नित्य संदेश, मेरठ। स्वामी विवेकानन्द सुभारती विश्वविद्यालय के नव नियुक्त कुलपति प्रोफेसर प्रमोद कुमार शर्मा ने मंगलवार सुबह को विधिवत रूप से 7 वें कुलपति के रूप में कार्यभार ग्रहण कर लिया। उन्होंने कार्यभार संभालते हुए शैक्षणिक गुणवत्ता, छात्र रोजगार, नवाचार और शोध को अपनी सर्वोच्च प्राथमिकता बताया।
 
कार्यभार ग्रहण करने के बाद कुलपति प्रोफेसर प्रमोद कुमार शर्मा ने कहा कि सुभारती विश्वविद्यालय का नेतृत्व करना उनके लिए गर्व की बात है। उन्होंने कहा कि मेरा लक्ष्य है कि हम शिक्षा के क्षेत्र में नई ऊंचाइयों को छूएं और विद्यार्थियों को एक वैश्विक स्तर की शैक्षणिक और शोध सुविधाएं प्रदान करें। उन्होंने आगे कहा कि वे विश्वविद्यालय में पारदर्शिता, अनुशासन और समावेशी विकास को बढ़ावा देंगे। साथ ही विद्यार्थियों, शिक्षकों और कर्मचारियों के साथ नियमित संवाद स्थापित कर एक सकारात्मक शैक्षणिक वातावरण तैयार किया जाएगा।
 
कुलसचिव एम याकूब द्वारा नव नियुक्त कुलपति प्रोफेसर प्रमोद कुमार शर्मा का स्वागत किया गया। उन्होंने कहा कि कुलपति प्रोफेसर प्रमोद कुमार शर्मा के शैक्षणिक प्रशासन, नेतृत्व एवं शोध के समृद्ध अनुभव से विश्वविद्यालय के शैक्षणिक एवं प्रशासनिक ढांचे को बल मिलेगा।

सुभारती विश्वविद्यालय की मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. शल्या राज ने नवनियुक्त कुलपति प्रोफेसर प्रमोद कुमार शर्मा को चार्ज लेने पर शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि सभी को सकारात्मक आशा है, कि नवागंतुक कुलपति के नेतृत्व में सुभारती विश्वविद्यालय के विद्यार्थी शिक्षा ग्रहण करके अपनी योग्यता से देश का नाम रोशन करेंगे।

सुभारती विश्वविद्यालय के कार्यकारी अधिकारी डॉ कृष्णा मूर्ति ने प्रोफेसर प्रमोद कुमार शर्मा को बधाई दी। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय नव नियुक्त कुलपति के नेतृत्व में शिक्षा एवं अनुसंधान के क्षेत्र में नये कीर्तिमान स्थापित करेगा।

इस अवसर पर विश्वविद्यालय के डीन, विभागाध्यक्ष, शिक्षकगण और विद्यार्थी प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे। सभी ने कुलपति प्रोफेसर प्रमोद कुमार शर्मा को शुभकामनाएं देते हुए विश्वविद्यालय के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here