Breaking

Your Ads Here

Tuesday, July 1, 2025

प्राथमिक विद्यालय अल्लीपुर जिजमाना में छात्रों का तिलक लगाकर डीएम ने किया स्वागत

 


     
नित्य संदेश ब्यूरो 
मेरठ। प्राथमिक विद्यालय अल्लीपुर जिजमाना में ग्रीष्म कालीन अवकाश के बाद नवीन नामांकित छात्रों का स्वागत एवं ’स्कूल चलो अभियान’ के द्वितीय चरण में जिलाधिकारी डॉ. वीके सिंह ने नव नामांकित छात्र/छात्राओ का तिलक लगाकर, माला पहनाकर एवं बच्चो को हलवा खिलाकर विद्यालय में स्वागत किया। 

जिलाधिकारी ने बच्चो से वार्ता की व उनसे सामान्य ज्ञान से संबंधित सवाल पूछे। बच्चो ने राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री आदि के नाम सही बताये। कक्षा 1 में छात्रों से फलो/सब्जियों के नाम अंग्रेजी में पूछे गये, जिसका संतोषजनक जवाब बच्चो ने दिया। विद्यालय की साफ-सफाई, पुस्तकालय एवं एक्टिविटी कक्ष को व्यवस्थित देखकर जिलाधिकारी महोदय द्वारा प्रशंसा की गई। जिलाधिकारी ने ग्राम प्रधान को स्कूल के बाहर की स्वछता पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। प्र.अ. ने बताया विद्यालय में छात्र-छात्राओ की कुल संख्या 370 (197 बालक एवं 173 बालिकाएं) है। विद्यालय में 01 शिक्षामित्र और 09 अध्यापक कार्यरत है। इस अवसर पर बेसिक शिक्षा अधिकारी आशा चौधरी, खंड शिक्षा अधिकारी जय प्रकाश, बीडीओ बृजेश सिंह, प्रधान अध्यापक डा. कौसर जहॉ सहित स्कूल का स्टाफ आदि उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here