Breaking

Your Ads Here

Tuesday, July 1, 2025

जाम से छुटकारा दिलाने के लिए एसपी ट्रैफिक ने ली मिटिंग, प्रधानाचार्यों से सुझाव मांगे



नित्य संदेश ब्यूरो 
मेरठ। गुरू तेग बहादुर पब्लिक स्कूल में एसपी ट्रैफिक राघवेन्द्र कुमार मिश्रा द्वारा वेस्ट एण्ड रोड स्थित स्कूलों के प्रधानाचार्यों के साथ मिलकर स्कूल की छुट्टी के समय जाम की स्थिति से छुटकारा पाने के लिए एक बैठक आयोजित की गई।

जिसमें गुरु तेग बहादुर पब्लिक स्कूल, दीवान पब्लिक स्कूल, एसड  ब्यॉज स्कूल, दर्शन एकेडमी, ऋषभ एकेडमी, मार्डन पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य सम्मिलित हुए। जिसमें छुट्टी के समय लगे जाम से छुटकारा पाने के लिए सभी प्रधानाचार्यों ने अपने-अपने सुझाव दिए। एस०पी० ट्रैफिक ने कहा कि अगर हम स्कूलों की छु‌ट्टी में 15 मिनट के अन्तराल का समय रखे, लोकल पार्किंग पर रोक लगाए तथा बड़े वाहनों को छुट्टी से पहले रोका जाए तो जाम से छुटकारा मिल सकता है। उन्होंने कहा कि सभी स्कूल अगर मिलकर प्रयास करेंगे तो जाम से छुटकारा जरूर मिलेगा। अंत में कुछ जरूरी पांइट को चिन्हित करते हुए एसपी ट्रैफिक ने अपनी टीम को निर्देश जारी किए और कहा कि इनको आज से ही अमल में लाकर जाम से निपटने के लिए प्रयास करना है।

प्रधानाचार्य डॉ० कर्मेन्द्र सिंह ने एस०पी० ट्रैफिक द्वारा शहर की मुख्य सड़को जाम मुक्त कराने पर उनकी सराहना की एवं अभार व्यक्त किया और कहा कि हमारे निरंतर पयास से ही हम इस जाम की स्थिति से छुटकारा पा सकते हैं।


No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here