नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। शहीद मंगल पांडे राजकीय स्नातकोत्तर महिला महाविद्यालय, मेरठ में एनसीसी इकाई द्वारा शासन के ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के अंतर्गत वृक्षारोपण किया गया।
महाविद्यालय प्राचार्य प्रो. अंजू सिंह के संरक्षण और एनसीसी अधिकारी कैप्टन (प्रो.) लता कुमार के नेतृत्व में महाविद्यालय में वृक्षारोपण अभियान का शुभारंभ किया गया और ‘एक पेड़ माँ के नाम’ के तहत जामुन के फलदार पौधे का रोपण प्राचार्य द्वारा किया गया । एनसीसी अधिकारी कैप्टन (प्रो.) लता कुमार ने भी एनसीसी कैडेट्स के साथ जामुन के पौधे का रोपण किया । ईको रेस्टोरेशन क्लब की ओर से डा. कुमकुम द्वारा पौधा रोपण किया गया ।
महाविद्यालय महाविद्यालय प्राचार्य प्रो. अंजू सिंह ने सभी को संबोधित करते हुए बताया कि ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के दूसरे चरण का शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस पर जून 2025 को किया गया।
अभियान का उद्देश्य माताओं के नाम पर वृक्षारोपण को प्रोत्साहित करके उन्हें सम्मानित करना तथा पर्यावरण संरक्षण को मातृत्व के प्रति सम्मान के साथ जोड़ना है।
आयोजन में समस्त महाविद्यालय परिवार की सहभागिता रही।
No comments:
Post a Comment