अर्जुन देशवाल
नित्य संदेश, बहसूमा। बुधवार को नवजीवन इंटर कॉलेज विधालय के परिसर में विद्यालय के ECO क्लब द्बारा एक वृक्ष मां के नाम अभियान के अंतर्गत वृक्षारोपण कराया गया। जिसमें विभिन्न फलदार वृक्ष जैसे अमरूद,आम,करोंदा, नींबू आदि का रोपण किया गया।
विधालय परिसर में आयोजित हुए इस वृक्षारोपण अभियान में श्रीमती नीलम श्रम प्रवर्तन अधिकारी,मेरठ ने कहा कि मां जीवन देती है और वृक्ष धरती को जीवन देते हैं।जब हम एक पेड़ अपनी मां के नाम पर लगाते हैं,तो यह मातृप्रेम और प्रकृति प्रेम का सुंदर संगम बन जाता है।वहीं प्रधानाचार्य योगेश कुमार ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन बच्चों में पर्यावरण के प्रति जागरूकता पैदा करने का सशक्त माध्यम है उन्होंने सभी से अपील की की प्रत्येक नागरिक साल में कम से कम एक वृक्ष अवश्य लगाएं और उसकी देखभाल करें।
कार्यक्रम के अंत में वृक्षों के नियमित देखरेख की जिम्मेदारी छात्र छात्राओं को सौंपी गई और सभी ने अपने पौधों को बड़े होने तक संजीवनी की तरह संभालने का वादा किया।इस अवसर पर विनय कुमार दुबे, निलम (श्रम प्रवर्तन अधिकारी, मेरठ) , विद्यालय के प्रधानाचार्य योगेश कुमार,ईको क्लब प्रभारी मौहम्मद नासिर, शिवशंकर राम, अरविंद श्रीवास्तव, रोहित कुमार शर्मा,एवं छात्र/छात्राओं कुमारी अवनी शर्मा, सादिया,माही,बना, संजय यादव,आयुष, सक्षम, निशांत,आदि ने सक्रिय रूप से वृक्षारोपण में सहयोग किया।
No comments:
Post a Comment