नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। आयुक्त सभागार में
आयुक्त हृषिकेश भास्कर यशोद की अध्यक्षता में राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान योजना
अंतर्गत गठित ‘’मंडलीय प्रशिक्षण एवं क्रियान्वयन समिति’’ की बैठक का आयोजन किया गया,
जिसमें विगत वर्षो में आयोजित प्रशिक्षणों का विस्तृत विवरण रखा गया। प्रिट व आरजीएसए
योजनान्तर्गत आयोजित होने वाले आगामी प्रशिक्षणों तथा डीपीआरसी भवनों के सुदृढीकरण
हेतु चर्चा की गई।
वर्तमान वित्तीय वर्ष के
अंतर्गत बैठक में रखे गए समस्त प्रस्ताव पर चर्चा की गई एवं समिति के द्वारा उनका अनुमोदन
भी किया गया। बैठक का संचालन उपनिदेशक (पंचायत), मेरठ मण्डल द्वारा किया गया। इस अवसर
पर जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी मेरठ, मुख्य विकास अधिकारी हापुड़, संयुक्त विकास
आयुक्त, मेरठ मण्डल, अपर मुख्य अधिकारी, मेरठ व हापुड़ तथा मण्डलान्तर्गत समस्त जनपदों
के जिला पंचायत राज अधिकारी उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment