नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एवं
पुलिस अधीक्षक यातायात द्वारा संयुक्त रूप से आगामी श्रावण शिवरात्रि पर्व एवं कांवड़ यात्रा-2025 के दृष्टिगत पुलिस
लाइन में जनपद के ट्रैफिक अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित
की गई। इस दौरान कांवड़ मार्गों पर यातायात व्यवस्था को सुगम एवं व्यवस्थित बनाए
रखने क
लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रमुख मार्गों, डायवर्जन पॉइंट्स, वॉलंटियर्स की तैनाती, एम्बुलेंस मूवमेंट तथा आपातकालीन स्थिति में त्वरित रिस्पांस की व्यवस्था सुनिश्चित करने के संबंध में विस्तार से चर्चा की गई। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि कांवड़ यात्रा के दौरान किसी भी प्रकार की बाधा या अव्यवस्था न हो। बैठक में ट्रैफिक पुलिस को यह भी निर्देशित किया गया कि भारी वाहन प्रतिबंधों, पार्किंग व्यवस्था और आमजन के यातायात को सुगम बनाए रखने के लिए सभी संबंधित विभागों से समन्वय बनाते हुए कार्य किया जाए।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा कहा गया कि सभी अधिकारी पूरी संवेदनशीलता, जिम्मेदारी एवं सतर्कता
के साथ ड्यूटी करें। यातायात प्रबंधन को सर्वोच्च प्राथमिकता दें, ताकि श्रावण शिवरात्रि व कांवड़ यात्रा सकुशल संपन्न हो सके।
No comments:
Post a Comment