नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। लाला लाजपत राय स्मारक मेडिकल कॉलेज में डॉक्टर्स डे के उपलक्ष्य में पर्यावरण संरक्षण और हरित भविष्य के लिए पौधा रोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में पूर्व सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने वृक्षारोपण के महत्व के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि वृक्षारोपण पर्यावरण के लिए आवश्यक है क्योंकि यह शुद्ध हवा प्रदान करता है, जलवायु परिवर्तन को नियंत्रित करता है। मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ आर सी गुप्ता ने बताया कि पेड़ वातावरण से कार्बन डाइऑक्साइड को अवशोषित करके शुद्ध हवा ऑक्सीजन की मात्रा को नियंत्रित रखते हैं ! इससे जलवायु परिवर्तन को संतुलित रखने में मदद मिलती है !
मेडिकल कॉलेज मेरठ के उप प्राचार्य डॉ ज्ञानेश्वर टाँक ने बताया कि पेड़ों की जड़ें मिट्टी को बांधे रखती हैं, जिससे मिट्टी का कटाव कम होता है। यह जैव विविधता को भी बढ़ावा देता है। उपरोक्त कार्यक्रम में मेडिकल कॉलेज के संकाय सदस्य, विद्यार्थीगण आदि उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment