रवि गौतम
नित्य संदेश, परीक्षितगढ़। एकादश दिवसीय कथा में गुरुदेव महामंडलेश्वर दीनबंधु दास महाराज ने शिवरात्रि वृत्त का महत्व बताते हुए कहा कि शिवरात्रि भगवान शिव के प्राकट्य दिवस की तिथि है उस दिन जो भी चारों पहर का व्रत करता है उसको शिवलोक की प्रति होती है, साथ ही पूज्य महाराज ने 5100 रुद्राक्ष जो 1 दिवस नित्य पूजन अभिषेक से सिद्ध किए हुए है आज विश्राम दिवस पर वितरण किए। इस पवन अवसर पर श्री बाला जी कॉलेज के संस्थापक श्री गौरव गिरी जी एवं श्री शिव शक्ति सेवा समिति के अध्यक्ष यतिन गर्ग ,नितिन मित्तल , भारत अग्रवाल,आर्यवीर चौहान , शौर्य कर्णवाल,अमित गोयल,वरुण राणा ,पप्पू खटना, डॉ शोभित कुमार, बंटी जी , सौरभ मित्तल,दिव्यांश मित्तल,सुशील रस्तोगी, अमित मित्तल,राम शर्मा, सैंकड़ों भक्त उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment