Breaking

Your Ads Here

Wednesday, July 9, 2025

स्वामी विवेकानन्द सुभारती विश्वविद्यालय में वृक्षारोपण अभियान, एक पेड़ मॉ के नाम का आयोजन




 

अनम शेरवानी 
नित्य संदेश, मेरठ। स्वामी विवेकानन्द सुभारती विश्वविद्यालय ने उत्तर प्रदेश सरकार की पहल एक पेड़ मॉ के नाम के तहत वृक्षारोपण अभियान का आयोजन किया। इस अवसर पर कुलपति प्रोफेसर प्रमोद कुमार शर्मा, मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. शल्या राज एवं पर्यावरण समिति के अध्यक्ष डॉ. मुकेश रुहेला ने विश्वविद्यालय परिसर में वृक्षारोपण किया।

इस पहल का मुख्य उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देना और हरियाली को बढ़ाकर प्रदूषण की समस्या से निपटना है। कुलपति प्रोफेसर प्रमोद कुमार शर्मा ने कहा कि वृक्षारोपण न केवल पर्यावरण के लिए बल्कि हमारे समाज और आने वाली पीढ़ियों के लिए भी जरूरी है। हमें इस दिशा में ज्यादा से ज्यादा कदम उठाने होंगे।

मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. शल्या राज ने भी इस अभियान को महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि यह केवल एक वृक्षारोपण कार्यक्रम नहीं है, बल्कि यह हमारे जीवन में प्रकृति के साथ सामंजस्यपूर्ण सह-अस्तित्व को बढ़ावा देने का एक तरीका है।
पर्यावरण समिति के अध्यक्ष डॉ. मुकेश रूहेला ने बताया कि हमारे विश्वविद्यालय का यह प्रयास समाज में पर्यावरण के प्रति जागरूकता फैलाने के साथ-साथ छात्रों और समुदाय को पर्यावरण संरक्षण के प्रति प्रेरित करने का है। वृक्षारोपण करने के साथ उनकी देखभाल के लिए भी सभी को संकल्प दिलाया गया।

इस वृक्षारोपण कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने भी भाग लिया और 627 पौधे रोपे गए। इस अभियान के तहत कई प्रकार के वृक्षों को लगाया गया, जो विश्वविद्यालय परिसर की हरियाली में और भी वृद्धि करेंगे। इस अवसर पर डॉ एस सी तिवारी, डॉ संचित प्रधान, श्वेता भारद्वाज, के के शर्मा, ज्योति मधुर, गौरव शर्मा सहित छात्र परिषद के सदस्य उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here