Breaking

Your Ads Here

Tuesday, July 15, 2025

डीआईजी ने गंगनहर पटरी कांवड़ मार्ग पर भ्रमण किया

 


नित्य संदेश ब्यूरो

मेरठ। पुलिस उप महानिरीक्षक कलानिधि नैथानी द्वारा मंगलवार को गंगनहर पटरी कांवड़ मार्ग पर भ्रमण किया गया। वे जानी पुल से भोला झाल, नानू पुल, दौराला पुल, सलावा झाल, मुजफ्फरनगर बॉर्डर तक पहुंचें।


इस दौरान डीआईजी ने पुलिसकर्मियों को ब्रीफ किया गया। कांवड़ मार्गो पर एक्सीडेंट के दृष्टिगत मोबाइल पैट्रोलिंग बढ़ाने के निर्देश दिए। मार्ग में बने शिविरों में सुरक्षा व्यवस्था, स्वच्छता, भोजन की गुणवत्ता एवं स्वास्थ्य सेवाओं का निरीक्षण कर शिविर संचालकों से वार्ता की एवं आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। कांवड़ मार्ग पर स्थित पुलिस चौकी भोला झाल, नानू पुल, दौराला पुल, सलावा झाल आदि पर लगे सीसीटीवी कैमरों को चैक किया। निरीक्षण एवं भ्रमण के दौरान परिलक्षित हुई कमियों को शीघ्र दूर करने एवं व्यवस्थाओं को दुरुस्त रखने के सर्व-सम्बन्धित को निर्देश दिए गए।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here