नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। एमआईईटी पब्लिक स्कूल जागृति विहार में छात्रों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुति "शिव-शक्ति" का आयोजन किया गया। इस आयोजन में विद्यार्थियों ने शिव और शक्ति के पौराणिक स्वरूप को जीवंत प्रस्तुतियों के माध्यम से साकार किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि चेयरमैन विष्णु शरण, प्रिंसिपल डॉ. सिल्की वर्मा ने दीप प्रज्वलित करके किया। इसके पश्चात "श्री शिव रुद्राष्टकम श्लोक" की प्रस्तुत शिव स्तुति ने माहौल को आध्यात्मिक ऊर्जा से भर दिया। स्कूल की प्रधानाचार्या डॉ. सिल्की वर्मा ने अपने प्रेरणादायक संबोधन में विद्यार्थियों के प्रयासों की सराहना की और शिक्षा के साथ-साथ सांस्कृतिक अभिव्यक्ति के महत्व पर बल दिया। इस क्रम में बच्चों द्वारा प्रस्तुत भक्ति गीत नमो नमो जी शंकरा ने माहौल को भक्तिमय बना दिया। कार्यक्रम का प्रमुख आकर्षण "शिव-पार्वती विवाह" का सजीव नाट्य रूपांतरण रहा, जिसमें शिवजी की बारात, भूत-प्रेत, देवता, नाग-नागिन, गंधर्व आदि के मनोहारी चित्रण ने दर्शकों को मोह लिया। पार्वती के नृत्य ने समापन पर विशेष प्रभाव डाला।
कार्यक्रम का संचालन प्रधानाचार्या डॉ. सिल्की वर्मा के मार्गदर्शन में कोऑर्डिनेटर शिखा सचदेवा एवं शिक्षकों भावना अग्रवाल, करुणा शर्मा, मानसी, अमित चौटाला और शिवानी भाटी के सहयोग से संपन्न हुआ।
No comments:
Post a Comment