Breaking

Your Ads Here

Friday, July 25, 2025

मंदिर में प्रवेश न देने पर व्यापारियों ने बाजार रखा बंद

 


शाहिद खान

नित्य संदेश, दौराला। सकौती में श्री मनोकामना पूर्ण मंदिर में देर रात पूर्व प्रधान रणबीर के पोते बादल को प्रवेश न देने पर व्यापारियों में रोष फैल गया। व्यापारियों ने शुक्रवार को विरोध में बाजार बंद रखा।


व्यापारियों के अनुसार, सालों पहले मंदिर का व्यापारियों ने निर्माण कराया था। देर रात बादल कांवड़ लेकर सकौती पहुंचा। आरोप है कि मिल के सुरक्षा गार्ड ने मंदिर के कपाट बंद होने की बात कहते हुए उसे मंदिर में प्रवेश नहीं करने दिया। व्यापारियों और ग्रामीणों को जानकारी हुई तो उन्होंने विरोध जताया। शुक्रवार को विरोध में व्यापारियों ने बाजार बंद रखा और मंदिर सार्वजनिक होने की बात कही। बादल के पिता राकेश ने बुलडोजर लाकर मंदिर के बाहर लगाया। द्वार तोड़ दिया। आरोप है कि मिल मंदिर पर अपना हक जताना चाहता है।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here