Breaking

Your Ads Here

Tuesday, July 8, 2025

दुर्घटना नहीं, दोस्तों ने की थी सतीश की हत्या



जानी थाना पुलिस ने उठाया घटना से पर्दा, गाली के विरोध पर दिया घटना को अंजाम

नित्य संदेश ब्यूरो 
मेरठ। बागपत रोड स्थित कुराली राजवाहे के पास सतीश की मौत का सनसनीखेज खुलासा जानी पुलिस ने किया है। सतीश की मौत सड़क दुघर्टना में नही हुई थी, बल्कि उसके ही दोस्तों ने गाली गलौच का विरोध करने पर मारपीट कर उसकी हत्या की थी। 

पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि हत्याकांड से पूर्व तीनों दोस्तों ने जमकर शराब पी थी। जिसके बाद कहासुनी होने पर घटना को अंजाम दिया गया। पुलिस ने इस हत्याकांड में एक हत्यारोपी दोस्त का चालान कर जेल भेजा है। गौरतलब है कि एक सप्ताह पूर्व कुराली जीत फार्म हाउस के पास रजवाहा पटरी के पास कुराली निवासी सतीश चौहान पुत्र महिपाल का लहूलुहान शव मिला था। पुलिस ने दुघर्टना में युवक की मौत होने की कार्यवाही करते हुए शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया था। 

पुलिस की इस कार्यवाही से परिजन व ग्रामीण संतुष्ट नही थे। बौखलाए ग्रामीणों ने जानी थाने का घेराव कर विरोध प्रदर्शन किया था। सीओ सरधना संजय जायसवाल ने मौके पर पहुंचकर घटना की निष्पक्ष जांच कर आरोपियों को जेल भैजने की बात कही थी। 

जानी थाना प्रभारी महेश कुमार राठौर ने मंगलवार को बताया कि घटना वाले दिन सतीश चौहान ने अपने दो दोस्त जटपुरा थाना रोहटा निवासी के साथ जमकर शराब पी थी। दो दिन पूर्व पुलिस ने अतुल पुत्र अंशु को उठाकर पूछताछ की तो पहले तो वह पुलिस को इधर उधर बहकाता रहा लेकिन सख्ती से पूछताछ की तो अतुल टूट गया। अतुल ने बताया कि पहले सतीश सहित तीनों ने जानी ठेके पर शराब पी।शराब पीने के बाद सतीश ने घर छोड़ने को कहा तो तीनों बाइक पर होकर जब जीत फार्म हाउस के पास पहुंचे तो सतीश ने हमें जमकर गाली देने शुरू कर दी। 

सिवाल चौकी प्रभारी नरेश कुमार ने बताया कि सतीश द्वारा लगातार गाली देने पर हमने सतीश को सड़क पर पटक कर देकर मार दिया।सतीश का शव सड़क पर गिरने से चोट लगने पर उसकी मौत हो गई। जिसके बाद हम सतीश के शव को राजवाहा पटरी के किनारे फेंककर फरार हो गए।

पुलिस ने आरोपी अतुल को न्यायालय में पेश किया जहां न्यायालय के आदेश पर अतुल को जेल भेज दिया गया। वही पुलिस हत्या में फरार एक अन्य अभियुक्त की गिरफ्तारी का प्रयास कर रही है।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here