मयंक अग्रवाल
नित्य संदेश, मेरठ। गढ़ रोड स्थित राधा गोविंद मंडप में गोस्वामी तुलसीदास जयंती उत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया। पंडित दीपक शर्मा ने सुन्दर काण्ड का पाठ सुनाया। स्वामी अभयानंद महाराज को इस युग का तुलसीदास मानते हुए राधा गोविंद मंडप के निदेशक एवं श्री रामलीला कमेटी मेरठ शहर के अध्यक्ष मनोज कुमार गुप्ता एवं उनकी पत्नी बबीता गुप्ता द्वारा सपरिवार स्वामी अभयानंद सरस्वती का पूजन किया गया।
स्वामी अभयानंद सरस्वती ने गोस्वामी तुलसी दास के जीवन पर प्रकाश डाला और सभी भक्तों को धर्म और त्याग के मार्ग पर चलने की शिक्षा दी। मनोज गुप्ता ने बालमुनि की एक छोटी कथा के माध्यम से लोगों को भाव विभोर कर दिया। इस अवसर पर पंडित दीपक शर्मा, मनोज गुप्ता, बबीता गुप्ता, आलोक गुप्ता, गोविंद अग्रवाल, वृंदा गुप्ता, देवेंद्र प्रकाश, आरके प्रसाद, मयंक अग्रवाल, अंबुज गुप्ता एवं अन्य भक्तजन उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment