सपना सीपी साहू
नित्य संदेश, इंदौर। भारत विकास परिषद तिलक शाखा इन्दौर द्वारा संस्कार प्रकल्प के अन्तर्गत कालानी नगर स्थित किड्स कैम्प स्कूल में गुरु वंदन छात्र अभिनंदन आयोजित कर शिक्षकों एवं छात्रो का सम्मान किया गया एवं छात्रों द्वारा उनके शिक्षकों को पुष्प पंखुड़ियों एवं चरण स्पर्श कर के सम्मानित किया। सभी उपस्थितों को संस्कारित जीवन की शपथ भी दिलाई गई।
कार्यक्रम में ख्वाहिश भावसार कक्षा 7, वनिष्का शर्मा कक्षा 6 एवं अंशुल प्रजापत कक्षा 8 एवं शिक्षको नितिषा, सुमन, अनीता एवं नितिन को सम्मानित किया। संयोजक शिखा, आशीष नागर एवं स्वीटी अनुज कोचर रहे। अध्यक्ष अनिल अग्रवाल, शाखा संयोजक सुभाष वर्मा और 20 सदस्य उपस्थित उपस्थित रहें।
No comments:
Post a Comment