Breaking

Your Ads Here

Friday, July 11, 2025

ड्रोन कैमरों के माध्यम से निरंतर की जा रही कांवड़ यात्रा की निगरानी

 


नित्य संदेश ब्यूरो

मेरठ। श्रद्धालु श्रद्धा और उत्साह के साथ कांवड़ यात्रा में प्रतिभाग कर रहे हैं। जनपद पुलिस द्वारा सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत सभी प्रमुख मार्गों, शिविर स्थलों तथा संवेदनशील स्थानों पर पुलिस बल की तैनाती के साथ-साथ ड्रोन कैमरों के माध्यम से निरंतर निगरानी की जा रही है।


इस दौरान बेगमपुल, हापुड़ अड्डा सहित आस-पास के प्रमुख मार्गों की भी ड्रोन से निगरानी की गई, ताकि यात्रा मार्ग पर कानून व्यवस्था बनाए रखी जा सके, भीड़ का समुचित प्रबंधन हो सके तथा किसी भी आपात स्थिति में तत्काल कार्रवाई की जा सके। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में पुलिस अधीक्षक नगर द्वारा बेगमपुल, हापुड़ अड्डे पर मौजूद रहकर ड्रोन द्वारा निगरानी करायी गयी तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। सभी क्षेत्राधिकारी एवं थाना प्रभारियों द्वारा लगातार भ्रमणशील रहकर व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया जा रहा है। नियंत्रण कक्ष के माध्यम से भी लगातार निगरानी की जा रही है। पुलिस द्वारा आमजन से सहयोग की अपील की जाती है कि कांवड़ यात्रा के दौरान संयम व अनुशासन बनाए रखें, किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें एवं किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तत्काल पुलिस को दें।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here