नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। श्रावण मास कांवड़
यात्रा-2025 के दृष्टिगत जनपद में यात्रा मार्गों पर सुरक्षा एवं व्यवस्थाओं की समीक्षा
के लिए जिलाधिकारी वीके सिंह एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विपिन ताडा द्वारा प्रशासनिक,
पुलिस अधिकारियों के साथ संयुक्त रूप से थाना क्षेत्र पल्लवपुरम से होते हुए कांवड़
नहर पटरी मार्ग चौकी सलावा, चौकी अटेरना, चौकी दौराला का पुल, नानू नहर, चौकी भोले
की झाल, सिवालखास मोदीनगर बॉर्डर तक कांवड़ पटरी का निरीक्षण किया गया।
इस दौरान प्रशासनिक व पुलिस
अधिकारियों की टीमें भी उनके साथ उपस्थित रहीं। ड्यूटीरत अधिकारियों, कर्मचारियों को
आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। डीएम एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा कांवड़ यात्रा मार्ग
पर साफ-सफाई, यातायात व्यवस्था, चिकित्सा सहायता एवं विद्युत आपूर्ति की सुचारु व्यवस्था
बनाए रखने पर विशेष जोर दिया गया। अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि किसी भी आपात
स्थिति के लिए त्वरित रिस्पॉन्स टीम सक्रिय रहें एवं सभी संवेदनशील बिंदुओं पर सतर्क
दृष्टि बनाए रखें।
एसएसपी ने पुलिसकर्मियों
को दिए निर्देश
>यात्रा मार्ग पर हर
समय सतर्कता बरती जाए, विशेषकर संवेदनशील एवं अत्यधिक भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में।
>श्रद्धालुओं से मित्रवत
व्यवहार करते हुए उनकी सहायता व मार्गदर्शन किया जाए।
>यातायात व्यवस्था को
निर्बाध बनाए रखने के लिए बैरिकेडिंग, डायवर्जन व पार्किंग स्थलों पर प्रभावी ड्यूटी
सुनिश्चित की जाए।
>रात्रि कालीन गश्त,
ड्रोन निगरानी व सीसीटीवी कैमरों की लाइव मॉनिटरिंग पर विशेष ध्यान दिया जाए।
>चिकित्सा, अग्निशमन,
जलापूर्ति एवं विद्युत व्यवस्था की सतत निगरानी की जाए।
>किसी भी आपात स्थिति
में त्वरित रिस्पॉन्स एवं उच्च अधिकारियों को सूचनाएं शीघ्र प्रेषित की जाएं।
>निरीक्षण के दौरान
यह भी सुनिश्चित किया गया कि शिविरों में पेयजल, शौचालय, प्राथमिक चिकित्सा, प्रकाश
व्यवस्था एवं सफाई आदि की समुचित व्यवस्था श्रद्धालुओं के लिए उपलब्ध हो।
>जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ
पुलिस अधीक्षक ने उपस्थित अधिकारियों, कर्मचारियों को निर्देशित किया कि वे अपने-अपने
दायित्वों का निष्ठापूर्वक निर्वहन करें एवं श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधा व सुरक्षा
प्रदान करने के लिए टीम भावना के साथ कार्य करें।
No comments:
Post a Comment