Breaking

Your Ads Here

Monday, July 7, 2025

शोहदाये कर्बला की शहादत के बाद जनाबे जै़नब ने अज़ादारी की बुनियाद डाली: मौलाना गुलाम अब्बास

 

नित्य संदेश ब्यूरो 
मेरठ। अशरये मौहर्रम के दूसरे दिन इमामबारगाह हजरत अबू तालिब के-ब्लाॅक लोहिया नगर से मौलाना अम्मार हैदर रिज़वी ईरान की तकरीर के बाद जुलजनाह व अलम-ए-मुबारक का जुलूस बरामद हुआ, जो ईदगाह मेन रोड से गुजरता हुआ कर्बला चन्दौड़ी पहुंचकर सम्पन्न हुआ। 

इस दौरान जावेद रजा, अयाज़ हुसैन, हसन ककरौलवी, सफदर अली, शबीह जै़दी, असद रज़ा आदि ने पुरसौज़ नौहे पढ़े। जुलूस में अन्जुमन ज़ुल्फिकार-ए-हैदरी लोहिया नगर व विभिन्न अंजुमनों के नौहेख्वानों तथा आसपास से आये हुसैनी सौगवारों ने मातम करके शौहदाये कर्बला को खिराजे अकीदत पेश किया, मेन रोड पर मौलाना गुलाम अब्बास ने अपनी तकरीर में हजरत इमाम हुसैन की शहादत का मकसद बयां किया। अज़मत अली, जुल्फीकार अली, अफसर अली, मुसर्रत अली, जावेद, गुड्डू आदि जुलूस की व्यवस्था संभाले हुये थे। इस दौरान मौहर्रम कमैटी के संयोजक अलहाज सैयद शाह अब्बास सफवी, मीडिया प्रभारी अली हैदर रिज़वी, शाहिद हुसैन, जफर हसन, डा. हसन जै़दी, आले मौ. तकी नवाब, राशिद, हैदर अब्बास रिज़वी मुख्य रूप से शरीक रहे। 

अलहाज़ डा. सैयद इकबाल हुसैन सफवी मरहूम के अज़ाखाने हुसैनाबाद पूर्वा फैयाज अली में यौमे ज़ैनब के उन्वान से अलहाज़ सैयद शाह अब्बास सफवी की जानिब से हुयी मजलिस में दानिश मेरठी ने सौज़ख्वानी और कौसर रज़ा ने सलाम-ए-अकीदत पेश किया, इनके उपरान्त मौलाना गुलाम अब्बास ने अपनी तकरीर में कहा कि शोहदाये कर्बला की शहादत के बाद जनाबे जै़नब ने अज़ादारी की बुनियाद डाली। 

मजलिस में अंजुमन दस्तये हुसैनी के हुमायूं अब्बास ताबिश, अतीक-उल- हसनैन, ग़िजाल रज़ा ने नौहेख्वानी की. इसी क्रम में खादिमाने इमाम-ए-जमाना की जानिब से जैदी नगर सोसायटी स्थित इमामबारगाह पंजेतनी में ‘यौमे जैनब’ के उन्वान से बड़ी मजलिस का आयोजन किया गया, जिसमें मौलाना अली हैदर आब्दी सहारनपुर ने मजलिस को खिताब करते हुये कहा कि इमाम हुसैन और शौहदाये कर्बला की शहादत के बाद जनाब-ए-जैनब ने अपने बाबा हजरत अली के लहजे में वाक्याते कर्बला को दुनिया के सामने उजागर किया और अज़ादारी कायम की और हुसैनियत का पैगाम दिया, जो आज हमारी जिन्दगी का मकसद बन गये हैं, जिससे हमें, हक और इन्साफ के रास्ते पर चलने का हौसला मिलता है। 

इनसे पूर्व दानिश मेरठी की निजामत में आयोजित मजलिस में जाहिद हुसैन ने सौज़ख्वानी, मौ. तकी अफरीका, अर्शी नकवी ने पेशख्वानी की तथा मशहूर नौहेख्वान अहसन मंगलौरी ने पुरसौज़ नौहेख्वानी की, इस दौरान बड़ी संख्या में हुसैनी सौगवार शरीक रहे। 
   
मौहर्रम कमेटी के मीडिया प्रभारी अली हैदर रिज़वी ने बताया कि मंगलवार को हजरत इमाम हुसैन और शोहदाये कर्बला के सोयम के सिलसिले में सभी अज़ाखानों और इमामबारगाहों में मजलिसे होंगी। आगामी दो माह यानी आठ रबी-उल-अव्वल तक गमे इमाम हुसैन का यह सिलसिला जारी रहेगा। 

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here