Breaking

Your Ads Here

Tuesday, July 29, 2025

विश्व हेपेटाइटिस दिवस: मेडिकल कॉलेज में किया गया सीएमई कार्यक्रम आयोजित

 


नित्य संदेश ब्यूरो

मेरठ। लाला लाजपत राय मेमोरियल मेडिकल कॉलेज में National Viral Hepatitis Control Programme के अंतर्गत विश्व हेपेटाइटिस दिवस के अवसर पर मेडिसिन विभाग द्वारा एक सीएमई कार्यक्रम का आयोजन किया गया।


कार्यक्रम की शुरुआत यूजी एमबीबीएस छात्रों के लिए पोस्टर प्रतियोगिता के आयोजन से हुई। प्रतियोगिता में छात्रों ने चिकित्सा विज्ञान से संबंधित विभिन्न विषयों पर अपने विचार प्रस्तुत किए। प्रतियोगिता में हर्ष सैनी और हिमांशी शर्मा ने प्रथम स्थान, कोमल शर्मा और मोहम्मद तालिब ने द्वितीय स्थान तथा विवेक और शिवानी गुप्ता को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। इसके अतिरिक्त, मेडिसिन, पीडियाट्रिक्स, स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग और हेपेटाइटिस क्लिनिक की ओपीडी में जन-जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आमजन को हेपेटाइटिस की रोकथाम और उपचार संबंधी विस्तृत जानकारी दी गई। सीएमई कार्यक्रम में डॉ. अरविंद कुमार (प्रोफेसर, मेडिसिन एवं नोडल अधिकारी, हेपेटाइटिस क्लिनिक), डॉ. स्नेहलता वर्मा (एसोसिएट प्रोफेसर, मेडिसिन) एवं डॉ. रचना सेमवाल (असिस्टेंट प्रोफेसर, मेडिसिन) द्वारा हेपेटाइटिस प्रबंधन एवं इम्युनोग्लोब्युलिन्स पर महत्वपूर्ण जानकारियाँ दी गईं।


इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में प्रमुख अधीक्षक डॉ. धीरज राज बालियान उपस्थित रहे। कार्यक्रम में डॉ. योगिता सिंह (आचार्य एवं विभागाध्यक्ष, मेडिसिन विभाग), डॉ. आभा गुप्ता (आचार्य, मेडिसिन), डॉ. संध्या गौतम (आचार्य, मेडिसिन), डॉ. श्वेता शर्मा (आचार्य, मेडिसिन), डॉ. शकुन सिंह (आचार्य एवं विभागाध्यक्ष, स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग), डॉ. अनुपमा वर्मा (आचार्य एवं विभागाध्यक्ष, पीडियाट्रिक्स), डॉ. प्रीति सिंह (आचार्य), एवं डॉ. नेहा सिंह (आचार्य एवं विभागाध्यक्ष, ब्लड ट्रांसफ्यूज़न एवं इम्यूनोलॉजी विभाग) की उपस्थिति रही। कार्यक्रम का उद्देश्य हेपेटाइटिस के प्रति जागरूकता फैलाना और इसके रोकथाम व प्रभावी प्रबंधन पर प्रकाश डालना था।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here