Breaking

Your Ads Here

Thursday, July 24, 2025

सकुशल संपन्न हुई कांवड़ यात्रा, डीआईजी ने कहा “शाबाश”

 


-डीआईजी ने कलानिधि नैथानी पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों की प्रशंसा की

नित्य संदेश ब्यूरो

मेरठ। रेंज के मेरठ, बुलंदशहर, बागपत व हापुड़ में कांवड़ यात्रा सकुशल सम्पन्न हो गई। गुरुवार को इस संबंध में डीआईजी की ओर से पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों की प्रशंसा की गई। डीआईजी ने वृहद आयोजन व करोड़ों की भीड़ को सकुशल नियंत्रित कर सुरक्षित यात्रा सम्पन्न कराने पर अधीनस्थ अधिकारी एवं कर्मचारियों शाबाशी दी है।


गुरुवार को बयान जारी करते हुए डीआईजी कलानिधि नैथानी ने कहा कि मेरठ, हापुड़, बागपत एवं बुलंदशहर पुलिस द्वारा मेरठ में बाबा औघड़नाथ मंदिर, बागपत में पुरा महादेव मंदिर, बुलंदशहर स्थित अंबकेश्वर महादेव मंदिर तथा हापुड़ स्थित ब्रजघाट व सबली मंदिर आदि पर लाखों की भीड़ को सकुशल नियंत्रित किया गया, जिसकी सराहना की जाती हैअपने वरिष्ठ अधिकारियों, मीडिया एवं समाज से जुड़े सभी संभ्रांत पदाधिकारी व व्यक्तियों, मंदिर, शिविर समिति पदाधिकारियों एवं  प्रशानिक अधिकारियों का आभार प्रकट करता हूं, टीम भावना से पूरा आयोजन संपादित हुआ है। सिविल पुलिस के साथ-साथ, सशस्त्र पुलिस, सीएपीएफ, पीएसी, एटीएस टीम, एसटीएफ टीम, एलआईयू, विभिन कांवड़ सैल, होमगार्ड, प्रांतीय रक्षक दल, ग्राम प्रहरी, घुड़सवार पुलिस, जल पुलिस, फायर सर्विस, यातायात पुलिस, सशस्त्र पुलिस, वायरलेस विभाग, बाढ़ राहत कंपनी आदि सभी विंग ने कंधे से कंधा मिलाकर उत्कृष्ट समन्वय का प्रदर्शन किया है, जो अत्यन्त सराहनीय रहा


मेहनत, समर्पण और कुशल नेतृत्व रहा

उन्होंने कहा कि हाल ही में वर्ष 2025 की श्रावण कांवड़ यात्रा शांतिपूर्ण और सफलतापूर्वक संपन्न हुई है। इस यात्रा के दौरान करोड़ों की संख्या में शिवभक्तों ने भाग लिया और यह सब पुलिस प्रशासन द्वारा की गई उत्कृष्ट व्यवस्थाओं और अधिकारियों, कर्मचारियों के अथक प्रयासों से ही संभव हो पाया है। कांवड़ यात्रा के दौरान सुरक्षा, यातायात प्रबंधन, स्वास्थ्य सेवाएं और अन्य आवश्यक व्यवस्थाएं सुचारु रुप से संचालित की गई, यह अधिकारियों की कड़ी मेहनत, समर्पण और कुशल नेतृत्व का ही परिणाम है।


ध्यान देने योग्य बात: -

🔻 दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे के साथ ही गाजियाबाद हरिद्वार हाईवे एनएच- 58 एवं अन्य सभी प्रमुख हाईवे जैसे एनएच-09 आदि को भी कांवड़ यात्रा के दौरान आम जनता के लिए कभी भी बंद नहीं किया गया।

🔻 एनएच-58 पर डीजे कंपटीशन नहीं होने दिया गया, जिससे यातायात सुगम रहा एवं हुड़दंग पर लगाम लगी।

🔻 इंटरनेट पर आधारित सीसीटीवी कैमरे एवं ड्रोन कैमरा का भरपूर प्रयोग किया गया।

🔻 सोशल मीडिया पर निगरानी के लिए एडवांस्ड सॉफ्टवेयर के प्रयोग किए गए, जिससे कहीं पर भी कोई अफवाह एवं अराजकता नहीं फैली।

🔻 समस्त कांवड़ यात्रा के दौरान रात्रि में विशेष तौर से पुलिस को काफी अलर्ट रखा गया, जिसमें समस्त अधिकारी भी स्वयं भ्रमणशील रहे।

🔻 रेंज पुलिस का मुरादाबाद रेंज, गढ़वाल रेंज, सहारनपुर रेंज, करनाल रेंज व गाजियाबाद एवं दिल्ली ट्रैफिक पुलिस से बेहतरीन समन्वय रहा।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here