नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। सोमवार को सावन मास के उपलक्ष्य में नेहरू रोड स्थित प्राचीन बाबा शिव मस्त मंदिर के प्रांगण में गत वर्षो की भांति इस वर्ष भी मंदिर सेवा समिति के सदस्यों एवं क्षेत्रीय भक्तों के द्वारा एक वृहद भंडारे का आयोजन किया गया।
जिसमें सभी धर्म प्रेमियों ने सहृदय व सेवाभाव से प्रतिभाग किया। भंडारे के दौरान जय शिव शंभू, जयशंकर की,आदि नारों से मंदिर प्रांगण गूंज उठा। बाबा भोलेनाथ को भोग लगाकर भंडारे का शुभारंभ किया गया। भंडारे के मुख्य आयोजक अवध जी चांदी वाले सर्राफ के परिजन अनुज गर्ग, रागनी गर्ग, वैभव, रूही एवं राजू रस्तोगी, राजीव, सुनील शर्मा, संदीप शर्मा, मयंक रस्तोगी, रशिम गर्ग, इतीशा सहित दर्जनों शिव भक्त प्रमुख रूप से मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment